टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वह रात में छह घंटे सोते हैं क्योंकि कम सोने से कुल प्रोडक्टिविटी घट जाती है.

पॉडकास्ट के एक एपिसोड 'द जो रोगन एक्सपीरियंस' में मस्क ने कबूल किया कि वह बहुत काम करते हैं और रात एक या दो बजे भी मीटिंग करते हैं.

उन्होंने कहा,

"मैंने कम सोने की कोशिश की, लेकिन फिर कुल प्रोडक्टिविटी कम हो जाती है. मैं खुद को छह (घंटे) से अधिक नींद नहीं लेने देना चाहता हूं."

इससे पहले मस्क ने कहा कि सफल होने के लिए व्यक्ति को हफ्ते में कम से कम 80 घंटे काम करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप वास्तव में जिस दुनिया में रहते हैं उसे बदलना चाहते हैं, तो काम की अवधि 100 घंटे जितनी हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मस्क ने बताया, "एक समय ऐसा था, जब मैं कुछ हफ्ते.. मैंने ठीक से नहीं गिना है, लेकिन मैं बस कुछ घंटों के लिए सोता था और काम करता था."

2018 में, टेस्ला के कर्मचारियों ने बिजनेस इनसाइडर को बताया था कि मस्क को वे अक्सर टेबल, डेस्क और यहां तक कारखाने के फर्श पर सोते हुए देखते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Feb 2021,07:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT