चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 2 आयात (इंपोर्ट) किए गए फ्रोजेन फूड पैकेजिंग के सैंपल्स का हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.

वुहान से ही दिसंबर 2019 में नए कोरोनावायरस की उत्पत्ति मानी जाती है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार 6 दिसंबर को शहर के स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा कि ये सैंपल ब्राजील से आयात हुए फ्रोजेन पोर्क के एक बैच और उरुग्वे के फ्रोजेन बीफ के एक बैच से लिए गए थे.

इन सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आते ही स्थानीय अधिकारियों ने आयात किए गए फ्रोजेन माल को सील करने और स्टोर करनी वाले जगहों और उनके आसपास की जगह को डिसइन्फेक्ट करने के इमरजेंसी उपाय किए.

हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक फूड पैकेजिंग के जरिए कोरोना ट्रांसमिशन का कोई एविडेंस मौजूद नहीं है.

फ्रोजन पोर्क के आयात किए गए बैच में 1,527 बक्से शामिल थे, जिन्हें 28 जून को ब्राजील से शंघाई भेजा गया था. इनका वजन 27.49 टन है. 27 जुलाई को इन्हें वुहान लाया गया और 29 जुलाई को एक स्थानीय कोल्ड स्टोरेज में रखा गया.

वहीं फ्रोजन बीफ के 1,210 बक्सों का वजन 26.93 टन था, इसे 2 मार्च को तियानजिन नगरपालिका में भेजा गया था, जो 28 मार्च को वुहान पहुंचा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले 28 नवंबर को वुहान के स्वास्थ्य आयोग ने पुष्टि की थी कि 3 आयातित फ्रोजेन फूड पैकेजिंग के सैंपल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसमें कहा गया है कि दो नमूने एक गोदाम में ब्राजील से फ्रोजेन बीफ और गोदाम में वियतनाम से फ्रोजेन मछली से लिए गए थे.

फिर 5 दिसंबर को कोविड-19 के लिए फ्रोजेन फूड के सैंपल का टेस्ट करने के बाद, हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में कम से कम 43 लोगों को क्वारन्टीन किया गया.

इन मामलों के बाद कोविड-19 के खिलाफ स्टेट काउंसिल के संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण ने आयातित कोल्ड-चेन फूड को ट्रेस करने की योजना के बारे में भी बताया है. बता दें कि चीन में अब तक कोरोना वायरस के 93,577 मामलों और 4,746 मौतों की पुष्टि हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Dec 2020,12:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT