भारत में कोरोना वायरस डिजीज-2019 (COVID-19) के कुल मामले साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 380 मौतें और 19,459 नए COVID-19 मामले कन्फर्म हुए हैं.

अब तक देश में कुल 5,48,318 केस कन्फर्म हो चुके हैं. इनमें से 16,475 संक्रमितों की जान जा चुकी है. ठीक/डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 3,21,723 है, इसमें एक माइग्रेटेज पेशेंट भी है. इस तरह 2,10,120 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

भारत में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित हुए करीब 59 प्रतिशत ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं, संक्रमितों में 3 प्रतिशत मरीजों की जान जा चुकी है.

COVID-19: जानिए राज्यवार हाल

भारत में कोरोना के मामले

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक 28 जून तक कोरोना टेस्ट किए गए सैंपल्स की कुल संख्या 83,98,362 पहुंची, जिसमें से 1,70,560 नमूनों का 28 जून को टेस्ट किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनलॉक की अवधि में अधिक चौकन्ना रहना होगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 28 जून को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कोविड-19 महामारी का फैलाव रोकने के लिए सावधान रहने की जरूरत पर जोर दिया.

अनलॉक की अवधि के दौरान हमें लॉकडाउन अवधि की तुलना में अधिक चौकन्ना रहना होगा और केवल सतर्कता ही आपको कोरोना से बचा सकता है.
पीएम मोदी, मन की बात कार्यक्रम में

पीएम ने चेताया, "अगर आप मास्क नहीं पहनेंगे, दो गज की सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करेंगे या दूसरी सावधानियां नहीं बरतेंगे तो आप खुद के अलावा दूसरों को भी जोखिम में डालेंगे, खासकर घर में रह रहे बुजुर्गो और बच्चों को."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 Jun 2020,09:40 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT