भारत में कोरोना वायरस डिजीज-2019 (COVID-19) के कुल मामले साढ़े छह लाख के करीब पहुंच चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में कुल 6,48,315 केस कन्फर्म हो चुके हैं. इनमें से 18,655 संक्रमितों की जान जा चुकी है. ठीक/डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 3,94,227 है, इसमें एक माइग्रेटेज पेशेंट भी है. इस तरह 2,35,433 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक नए केस कन्फर्म, 442 मौतें

पिछले 24 घंटों में COVID-19 के सबसे ज्यादा 22,771 नए मामले कन्फर्म हुए हैं और 442 मरीजों की जान जा चुकी है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जानकारी दी है कि 3 जुलाई को 2,42,383 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 95,40,132 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

COVID-19: राज्यवार हाल

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि अब तक 11,300 'मेक इन इंडिया' वेंटिलेटर भेजे गए हैं और 6,154 अस्पतालों में पहुंचाया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय पूरे भारत में 1.02 लाख ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई कर रहा है और 72,293 ऑक्सीजन सिलेंडर डिलीवर कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Jul 2020,10:28 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT