जापान में डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर फंसे 119 भारतीय और पांच विदेशी नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार की सुबह दिल्ली उतरा.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि भारत के 113 क्रू सदस्यों और छह यात्रियों के अलावा श्रीलंका के दो और नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के एक-एक व्यक्ति को लाया गया है.
सरकार ने कहा, "विदेशियों को सरकार की 'पड़ोसी पहले' नीति और हिंद-प्रशांत विजन के तहत निकाला गया है."
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया,
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन लोगों को 14 दिनों के लिए मानेसर के आर्मी कैंप में अलग रखा जाएगा.
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारतीय क्रू के तीन सदस्य विशेष उड़ान पर सवार नहीं हुए और जापान सरकार द्वारा पृथक रखे गए जहाज में रुकने की इच्छा जताई.
डायमंड प्रिंसेस को पांच फरवरी को 14 दिनों के लिए योकोहामा पोर्ट पर अलग कर दिया गया था, जब हॉन्गकॉन्ग में उतरे यात्रियों में से एक यात्री 25 जनवरी को कोरोनावायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया था.
जहाज पर सवार कुल 138 भारतीय नागरिकों में से 16 कोरोनावायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें जापान तट पर जरूरी स्वास्थ्य देखभाल और इलाज दिया जा रहा था.
सरकार ने बताया कि टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास ने मरीजों से संपर्क किया है और लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Feb 2020,10:56 AM IST