इजरायल कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी आइसोलेट करने में कामयाब हो गया है, जो मरीज के शरीर में वायरस का मुकाबला कर सकता है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्‍नेट ने सोमवार, 4 मई को कहा, मोनोक्लोनल न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी कोरोना वायरस को बेअसर कर सकती है.

रक्षा मंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब उन्होंने इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (IIBR) का दौरा किया, तो उन्हें कोरोनावायरस से निपटने की दिशा में इस नए डेवलपमेंट की जानकारी दी गई.

IIBR के निदेशक, शमूएल शपीरा के हवाले से कहा गया कि जो फार्मूला मिला है, उसका पेटेंट कराया जा रहा है. इसके प्रोडक्शन के लिए एक अंतरराष्ट्रीय निर्माता से संपर्क किया जाएगा.

कोरोना वायरस का इलाज और वैक्सीन खोजने की दिशा में इजरायल के प्रयासों की IIBR अगुआई कर रहा है. ये इंस्टीट्यूट उन लोगों से प्लाज्मा कलेक्ट करने में भी शामिल है, जो COVID-19 से ठीक हो चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्टों खारिज कर दिया था, जिनमें IIBR के कोरोना वायरस के संभावित वैक्सीन खोजे जाने का दावा किया गया था. मंत्रालय ने कहा था,

कोरोना वायरस की वैक्सीन खोजने या टेस्टिंग किट डेवलप करने को लेकर इंस्टीट्यूट के प्रयासों में कोई सफलता नहीं मिली है. यहां का काम एक व्यवस्थित योजना के अनुसार संचालित होता है और इसमें समय लगेगा. जब कुछ रिपोर्ट करने के लिए होगा, तो यह एक क्रमबद्ध तरीके से किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 May 2020,06:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT