अमेरिका की जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने फिलहाल अपनी कोरोना वैक्सीन कैंडिडेट का ट्रायल रोक दिया है.

ऐसा ट्रायल में हिस्सा ले रहे एक शख्स के बीमार होने के बाद किया गया है.

ये बीमारी किस तरह की है और बीमार हुए शख्स की हालत कैसी है, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

जॉनसन एंड जॉनसन ने बयान जारी कर बताया, ‘हमने अपने सभी कोविड-19 वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल अस्थायी रूप से रोक दिया है, जिसमें बड़े पैमाने पर कई देशों में होने वाला फेज 3 ट्रायल (ENSEMBLE) भी शामिल है.'

पेशेंट की हालत पर ENSEMBLE की स्वतंत्र डेटा सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड के साथ इंटरनल क्लीनिकल और सेफ्टी फिजिशयन नजर रखे हुए हैं.

कंपनी की ओर से कहा गया, "सुरक्षा के लिए हमारी मजबूत प्रतिबद्धता के आधार पर, जॉनसन एंड जॉनसन फार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा किए गए सभी क्लीनिकल स्टडी में दिशा-निर्देश है कि अगर कोई अप्रत्याशित गंभीर प्रतिकूल घटना हो जाती है तो हम क्लीनिकल ट्रायल को रोक देते हैं. इसके बाद फिर से ट्रायल शुरू करने का निर्णय लेने से पहले सभी चिकित्सा जानकारी की पूरी सावधानी के साथ समीक्षा की जाती है."

जॉनसन एंड जॉनसन की Ad26.COV2.S वैक्सीन कैंडिडेट ने शुरुआती स्टडी में कोरोना वायरस के खिलाफ एक मजबूत इम्युन रेस्पॉन्स दिया था और रिसर्चर्स ने कहा था कि ट्रायल के रिजल्ट में कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं थे.

इस वैक्सीन कैंडिडेट के फेज 3 का ट्रायल सितंबर में शुरू हुआ था और ये अमेरिका में चौथी ऐसी वैक्सीन है, जो क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे फेज में है.

फेज 3 की शुरुआत पर कंपनी ने इसके तहत अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, मैक्सिको और पेरू में 60 हजार लोगों पर वैक्सीन ट्रायल का लक्ष्य रखा था.

अमेरिका में ये दूसरा वैक्सीन ट्रायल है जिसे रोक दिया गया है. इससे पहले एस्ट्राजेनेका वैक्सीन ट्रायल को एक प्रतिभागी के यूके में बीमार पड़ने के कारण अस्थाई तौर पर रोक दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Oct 2020,10:27 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT