एक स्टडी के मुताबिक COVID-19 पॉजिटिव ज्यादातर बच्चे एक हफ्ते के अंदर ठीक हो जाते हैं और केवल एक छोटे प्रतिशत में ही लंबे समय तक लक्षण होते हैं. ये स्टडी लैंसेट चाइल्ड एंड अडोलेसेंट हेल्थ (Lancet Child and Adolescent Health) जर्नल में छपी है.

किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं की इस स्टडी पाया गया कि लक्षण वाले कोरोना संक्रमण के 20 में से 1 से कम बच्चे में चार हफ्ते से ज्यादा समय तक लक्षण देखा गया और लगभग सभी बच्चे आठ हफ्ते तक पूरी तरह से ठीक हो गए.

COVID-19: बच्चों में सबसे आम लक्षण

बच्चों में बताए गए सबसे आम लक्षण सिरदर्द, थकान, गले में खराश और गंध की कमी (एनोस्मिया) के थे.

स्टडी में गंभीर न्यूरोलॉजिकल लक्षण (दौरे, बिगड़ी हुई एकाग्रता या ध्यान और चिंता) रिपोर्ट नहीं किए गए.

लंदन के किंग्स कॉलेज से प्रोफेसर एम्मा डंकन ने कहा, "यह आश्वस्त करता है कि COVID-19 के लंबे समय तक चलने वाले लक्षणों का अनुभव करने वाले बच्चों की संख्या कम है. फिर भी, कुछ बच्चे कोविड-19 के साथ लंबी बीमारी का अनुभव कर सकते हैं, और हमारा अध्ययन इन बच्चों और उनके परिवारों के अनुभवों को मान्य करता है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

COVID पॉजिटिव ज्यादातर बच्चे एक हफ्ते के अंदर ठीक हो जाते हैं

टीम ने 5-17 आयु वर्ग के 250,000 से ज्यादा बच्चों की ओर से माता-पिता या देखभाल करने वालों द्वारा ZOE कोविड लक्षण स्टडी ऐप में लॉग इन की गई दैनिक स्वास्थ्य रिपोर्ट को देखा, जिसमें लगभग 7,000 में कोविड-19 के लक्षण थे.

टीम ने सितंबर 2020 से फरवरी 2021 तक की अवधि पर ध्यान केंद्रित किया. इस दौरान 1,734 बच्चों में लक्षणों की शुरुआत और उसके खत्म होने और पॉजिटिव कोविड PCR टेस्ट था.

औसतन, यह बीमारी छोटे बच्चों (5 से 11 वर्ष की आयु) में पांच दिनों तक और 12 से 17 वर्ष की आयु के बड़े बच्चों में सात दिनों तक रही.

20 में से एक से कम ने 4 हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक लक्षणों का अनुभव किया, जबकि 50 में से केवल 1 में लक्षण 8 हफ्ते से ज्यादा समय तक रहे.

रिसर्चर्स ने उन बच्चों का भी आकलन किया, जिनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया और जिन्हें सर्दी और फ्लू रहा हो.

ऐसा करने के लिए, उन्होंने ऐप के माध्यम से रिपोर्ट किए गए लक्षणों वाले उसी उम्र और लिंग वाले बच्चों के एक ग्रुप को चुना, जिनका कोविड टेस्ट उसी समय पॉजिटिव आया था.

COVID-19 वाले बच्चे अन्य बीमारियों वाले बच्चों की तुलना में ज्यादा समय तक बीमार रहे. कोविड-19 के साथ बच्चे औसतन 6 दिनों तक बीमार रहे जबकि अन्य बीमारियों में 3 दिन और कोविड पॉजिटिव बच्चों के बीमार होने की संभावना चार हफ्ते से ज्यादा समय तक भी थी.

हालांकि, चार हफ्तों में, अन्य बीमारियों वाले बच्चों की कम संख्या में उन लोगों की तुलना में ज्यादा लक्षण पाए गए जो कोविड-19 (कोविड-निगेटिव समूह में औसत 5 लक्षण बनाम कोविड-पॉजिटिव समूह में 2 लक्षण) से बीमार थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT