इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर बलराम भार्गव ने गुरुवार 26 अगस्त को कहा कि COVID वैक्सीन बीमारी में सुधार लाने के लिए है न कि इसे रोकने के लिए, इसलिए टीकाकरण के बाद भी मास्क का प्रयोग जारी रखना बहुत जरूरी है.

भार्गव देश में कोविड-19 की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

भार्गव ने कहा,

"वैक्सीन बीमारी की गंभीरता, अस्पताल में भर्ती होने की संभावना को कम करती हैं और मौतों को 98-99 प्रतिशत तक कम करती हैं. पूर्ण टीकाकरण गंभीर बीमारी और मृत्यु से सुरक्षा प्रदान करता है."

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत अभी भी दूसरी कोविड लहर की चपेट में है.

भूषण ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, भारत ने 46,000 ताजा कोविड मामले दर्ज किए, जिनमें से 58 प्रतिशत अकेले केरल से सामने आए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बात पर जोर देते हुए कि भारत ने अपने दैनिक कोविड ट्रजैक्टरी में गिरावट का रुख दिखाया है, भूषण ने कहा कि देश में लगभग 3.33 लाख सक्रिय मामले हैं, जबकि रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से अधिक है.

उन्होंने कहा कि भारत की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगातार आठ हफ्तों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

हालांकि, कुल 41 जिले वर्तमान में 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर की रिपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 31 राज्यों में 10,000 से कम सक्रिय कोविड मामले हैं, चार राज्यों में 10,000 से 1 लाख सक्रिय मामले हैं, जबकि केरल में सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से अधिक है.

केरल में वर्तमान में भारत के सक्रिय मामलों का 51 प्रतिशत हिस्सा है, इसके बाद महाराष्ट्र में 16 प्रतिशत हिस्सा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT