अमेरिकी फार्मा कंपनी मर्क (Merck) एंड कंपनी ने शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 को बताया कि उसकी ओरल एंटीवायरल दवा Molnupiravir के नतीजे अंतरिम क्लीनिकल ट्रायल में काफी अच्छे निकले हैं.

Merck और Ridgeback के मुताबिक उनकी इन्वेस्टिगेशनल ओरल एंटीवायरल दवा मोलनुपिरावीर (Molnupiravir) COVID-19 के माइल्ड या मॉडरेट मामलों में मरीज की मौत या अस्पताल में भर्ती होने का रिस्क 50 प्रतिशत तक घटा सकती है.

कंपनी जल्द से जल्द अमेरिका में दवा के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी लेने की योजना बना रही हैं. अगर इसे रेगुलेटरी मंजूरी मिल जाती है, तो Molnupiravir कोरोना की पहली ओरल एंटीवायरल दवा हो सकती है.

ये अंतरिम एनालिसिस तीसरे फेज में शामिल 775 मरीजों के डेटा पर आधारित है. इसमें माइल्ड से मॉडरेट COVID-19 वाले मरीजों को शामिल किया गया. सभी मरीजों में गंभीर COVID होने की संभावना से जुड़ा कम से कम एक रिस्क फैक्टर मौजूद था.

इस अंतरिम विश्लेषण में पाया गया कि Molnupiravir के साथ इलाज किए गए 7.3 फीसद रोगियों को 29 दिनों के भीतर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. प्लेसिबो प्राप्त करने वाले रोगियों में से 14.1 फीसद अस्पताल में भर्ती हुए या 29 दिन तक उनकी मृत्यु हो गई.

उन रोगियों में कोई मृत्यु नहीं हुई, जिन्हें 29 दिनों की अवधि के अंदर मोलनुपिरवीर दिया गया था, जबकि प्लेसिबो वाले ग्रुप में 8 मरीजों की मौत हुई.

दवा की प्रभावकारिता लक्षणों की शुरुआत के समय या मौजूदा जोखिम कारक से प्रभावित नहीं हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा उपलब्ध वायरल सिक्वेंसिंग डेटा (लगभग 40 फीसद प्रतिभागियों) के आधार पर Molnupiravir ने वायरल वेरिएंट गामा, डेल्टा और म्यू में लगातार प्रभावकारिता दिखाई.

मर्क के सीईओ और अध्यक्ष रॉबर्ट एम डेविस ने बयान में कहा, "इसके अच्छे परिणामों के साथ उम्मीद है कि कोरोना महामारी के खिलाफ वैश्विक प्रयास के हिस्से में मोलनुपिरावीर एक महत्वपूर्ण दवा बन सकती है."

फेज 3 का ट्रायल अमेरिका, ब्राजील, इटली, जापान, दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, ग्वाटेमाला सहित कई देशों के 170 से अधिक साइटों पर किया गया है.

Molnupiravir को SARS-CoV-2 के कई प्रीक्लीनिकल मॉडल में भी सक्रिय दिखाया गया है, जिसमें प्रोफिलैक्सिस, उपचार और संचरण की रोकथाम शामिल है.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Oct 2021,01:58 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT