द लैंसेट में छपी एक स्टडी के मुताबिक हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सर्जिकल मास्क की बजाए N-95 रेस्पिरेटर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की ओर से फंडेड ये स्टडी 172 मौजूदा स्टडीज का मेटा-एनालिसिस है. पिछले अध्ययनों में भी ये साबित हो चुका है कि मास्क पहनना प्रभावी है.

मास्क को लेकर ये नई स्टडी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) और अमेरिकी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) से अलग है, जिसमें सर्जिकल मास्क की सिफारिश की गई है.

यूं तो WHO की ओर से सभी के लिए हमेशा मास्क इस्तेमाल करने के लिए भी नहीं कहा गया है, जबकि ये साबित हो चुका है कि मास्क इस बीमारी को फैलने से रोकने में एक आसान और कारगर तरीकों में से एक हो सकता है.

WHO की गाइडलाइन के मुताबिक स्वस्थ लोगों को मास्क पहनने की जरूरत तभी है, जब वे किसी कोरोना मरीज की देखभाल में लगे हों.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मास्क को लेकर WHO के इस रुख से कई पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स कन्फ्यूज और परेशान हुए क्योंकि अक्सर COVID-19 वाले मरीज यह नहीं जानते हैं कि उन्हें बीमारी है और मास्क से संदिग्ध ट्रांसमिशन को रोका जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मास्क, एक-दूसरे से दूरी संक्रमण का रिस्क घटाने में कारगर

लैंसेट की स्टडी में पाया गया है कि फिजिकल डिस्टेन्सिंग यानी एक-दूसरे से उचित दूरी ट्रांसमिशन का रिस्क घटाने में कारगर है. 3 फीट दूर रह कर ट्रांसमिशन का रिस्क 13 परसेंट से घटकर 3 परसेंट तक कम हो सकता है.

इसमें ये भी पाया गया है कि मास्क से इन्फेक्शन का रिस्क 17 परसेंट घटकर से 3 परसेंट तक कम हो सकता है और आई प्रोटेक्शन से इन्फेक्शन का रिस्क 16 प्रतिशत से घटकर 6 प्रतिशत तक कम हो सकता है.

स्टडी में सलाह दी गई है कि हैंड हाइजीन का ख्याल, एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी और हेल्थ केयर वर्कर्स को N-95 मास्क देना जारी रखना होगा.

लैंसेट की स्टडी में कहा गया है कि हेल्थकेयर वर्कर्स को अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है जैसे कि फेस शील्ड, गॉगल्स एंड ग्लासेज - जो भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार पीपीई किट का हिस्सा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT