विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 महामारी को लेकर दिए गए अपने साप्ताहिक अपडेट में कहा है कि लगातार 5 हफ्तों से कोविड मामले बढ़ रहे हैं.

इसमें पिछले हफ्ते तो कोरोना संक्रमण के 38 लाख से ज्यादा नए मामले आए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुतािंबक, 28 मार्च को खत्म हुए सप्ताह के दौरान जारी हुए इस अपडेट के अनुसार दुनिया के सभी हिस्सों चाहे वह दक्षिण पूर्व एशिया हो, पश्चिमी प्रशांत हो या अफ्रीका हो, नए मामले बढ़े हैं, जबकि 80 प्रतिशत मामले यूरोप और अमेरिका के हैं.

WHO ने कहा है कि नया और अधिक संक्रामक कोरोना वेरिएंट मामलों में बढ़ोतरी के लिए आंशिक रूप से जिम्मेदार हो सकता है क्योंकि कई देशो में यह वेरिएंट मिले हैं.

इसके अलावा, लगातार दूसरे हफ्ते भी मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और पिछले हफ्ते की तुलना में 64,000 से ज्यादा मौतें हुईं.

यह भी बताया गया कि 177 देशों और क्षेत्रों ने टीकाकरण शुरू कर दिया है और उनमें से कुछ देशों में WHO द्वारा चलाए जा रही कोवैक्स सुविधा के तहत टीकाकरण हो रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 12.87 करोड़ और मौतें 28.1 लाख के आंकड़े को पार कर गई हैं. गुरुवार 1 अप्रैल 2021 की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दुनिया में अब तक 12,87,91,500 मामले और 28,14,899 मौतें दर्ज हो चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT