न्यूयॉर्क शहर में 16 अगस्त से रेस्तरां, शो और जिम जाने वालों के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन का प्रमाण दिखाने की जरूरत होगी.

मेयर बिल डी ब्लासियो ने इसकी घोषणा की, जिसके तहत कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के उभार की वजह से लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज का सबूत दिखाना होगा.

डी ब्लासियो ने कहा, "हमारा लक्ष्य सभी को यह विश्वास दिलाना है डेल्टा वेरिएंट को रोकने का समय आ गया है और इसका मतलब है कि वैक्सीन लगवाई जाए."

अमेरिका के पश्चिमी छोर पर, सैन फ्रांसिस्को और छह अन्य बे एरिया काउंटियों ने वैक्सीनेशन की स्थिति के बावजूद सार्वजनिक इनडोर स्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

यहां तक कि दक्षिणी क्षेत्र में भी राज्य स्कूलों और कॉलेजों सहित इनडोर सार्वजनिक सेटिंग्स में मास्क को अनिवार्य कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अस्पताल में भर्ती और मौत के मामले COVID वैक्सीन न लेने वालों में ज्यादा

2 अगस्त 2021 तक, 70 प्रतिशत अमेरिकी वयस्कों ने कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली है.

अमेरिका में रोजाना औसतन 85,000 मामले सामने आ रहे हैं, जो फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है.

पिछले दो हफ्तों में रोजाना औसतन 254 से लेकर 386 तक मौतें हुई हैं.

व्हाइट हाउस के अनुसार, हाल के हफ्तों में, अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामलों में 95 फीसदी से ज्यादा वे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT