न्यूयॉर्क शहर में 16 अगस्त से रेस्तरां, शो और जिम जाने वालों के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन का प्रमाण दिखाने की जरूरत होगी.
मेयर बिल डी ब्लासियो ने इसकी घोषणा की, जिसके तहत कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के उभार की वजह से लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज का सबूत दिखाना होगा.
डी ब्लासियो ने कहा, "हमारा लक्ष्य सभी को यह विश्वास दिलाना है डेल्टा वेरिएंट को रोकने का समय आ गया है और इसका मतलब है कि वैक्सीन लगवाई जाए."
अमेरिका के पश्चिमी छोर पर, सैन फ्रांसिस्को और छह अन्य बे एरिया काउंटियों ने वैक्सीनेशन की स्थिति के बावजूद सार्वजनिक इनडोर स्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
यहां तक कि दक्षिणी क्षेत्र में भी राज्य स्कूलों और कॉलेजों सहित इनडोर सार्वजनिक सेटिंग्स में मास्क को अनिवार्य कर रहे हैं.
2 अगस्त 2021 तक, 70 प्रतिशत अमेरिकी वयस्कों ने कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली है.
पिछले दो हफ्तों में रोजाना औसतन 254 से लेकर 386 तक मौतें हुई हैं.
व्हाइट हाउस के अनुसार, हाल के हफ्तों में, अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामलों में 95 फीसदी से ज्यादा वे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined