चीन के वुहान शहर के दौरे पर गई विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की टीम ने कहा है कि दिसंबर 2019 से पहले वुहान में कोविड-19 का वायरस फैलने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.

SARS-CoV-2 की उत्पत्ति को लेकर WHO और चीनी एक्सपर्ट्स ने 9 फरवरी को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायरस के चीन स्थित लैब से लीक होने की हाइपोथिसिस से भी इनकार किया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के बेन एम्बार्क ने बताया कि टीम को दिसंबर 2019 से पहले वुहान या किसी और जगह पर कोरोना वायरस संक्रमण के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के मामले वुहान सीफूड मार्केट से जुड़े हैं, लेकिन यहां वायरस कैसे इंट्रोड्यूस हुआ, इसे लेकर कुछ साफ नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वायरस की उत्पत्ति को लेकर वैज्ञानिकों ने कई हाइपोथिसिस पर गौर किया है, जिनमें वायरस का जानवरों से इंसानों में जंप करना, किसी मध्यवर्ती होस्ट के जरिए वायरस का इंसानों में आना, फूड चेन (फ्रोजन प्रोडक्ट के जरिए ट्रांसमिशन) और लैब से जुड़ी घटनाएं शामिल हैं.

हालांकि लैब से वायरस वाली हाइपोथिसिस से इनकार कर दिया गया है और अब आगे इसकी जांच नहीं होगी. एक विशेषज्ञ ने कहा है कि कोरोना वायरस के चीन की लैब से फैलने की संभावना नहीं है.

WHO की टीम ने कहा है कि दुनिया में फैले COVID-19 के स्रोत या उत्पत्ति की पहचान करने के लिए और अधिक स्टडीज की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT