चीन के वुहान शहर के दौरे पर गई विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम ने कहा है कि दिसंबर 2019 से पहले वुहान में कोविड-19 का वायरस फैलने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के बेन एम्बार्क ने बताया कि टीम को दिसंबर 2019 से पहले वुहान या किसी और जगह पर कोरोना वायरस संक्रमण के कोई सबूत नहीं मिले हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के मामले वुहान सीफूड मार्केट से जुड़े हैं, लेकिन यहां वायरस कैसे इंट्रोड्यूस हुआ, इसे लेकर कुछ साफ नहीं है.
हालांकि लैब से वायरस वाली हाइपोथिसिस से इनकार कर दिया गया है और अब आगे इसकी जांच नहीं होगी. एक विशेषज्ञ ने कहा है कि कोरोना वायरस के चीन की लैब से फैलने की संभावना नहीं है.
WHO की टीम ने कहा है कि दुनिया में फैले COVID-19 के स्रोत या उत्पत्ति की पहचान करने के लिए और अधिक स्टडीज की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined