चीन के वुहान शहर से फैला नोवेल कोरोनावायरस दुनिया के 65 से ज्यादा देशों में दस्तक दे चुका है. चीन के अलावा दक्षिण कोरिया, इटली, ईरान और जापान से नए कोरोनावायरस के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक एहतियातन चीन, थाइलैंड, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, नेपाल, मलेशिया, इंडोनेशिया, इरान और इटली से आने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
कोरोनावायरस से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046
कोरोनावायरस से जुड़ी ई-मेल आईडी: ncov2019@gmail.com
सबसे ज्यादा संक्रमण और मौत के मामले चीन (80 हजार से ज्यादा मामले और 2,912 की मौत), दक्षिण कोरिया (4 हजार से ज्यादा मामले और 22 की मौत), इटली (1,694 मामले और 34 की मौत), ईरान (978 मामले और 54 लोगों की मौत) और जापान में सामने आए हैं.
ऐसा पाया गया है कि नए कोरोनावायरस वायरस से संक्रमण के 2 से 10 दिनों बाद लोग बीमार पड़े या उनमें बुखार जैसे लक्षण नजर आए.
कोरोनावायरस डिजीज 2019 से बचने के लिए हाथ और रेस्पिरेटरी हाइजीन बनाए रखने, खांसी, छींक और सांस से जुड़ी दूसरी बीमारियों के लक्षण वाले मरीजों के निकट संपर्क से बचने और जिन जगहों पर इसके मामले सामने आ रहे हैं, वहां की यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Mar 2020,07:46 PM IST