दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना रोगियों को दिल्ली सरकार ऑक्सी पल्स मीटर मुहैया करवाएगी.

इस ऑक्सी पल्स मीटर से कोरोना रोगी अपने शरीर में ऑक्सीजन का लेवल माप सकेंगे. ऑक्सीजन की कमी होने पर दिल्ली सरकार कोरोना रोगियों को उनके घर पर ही ऑक्सीजन का सिलेंडर मुहैया करवाएगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार, 22 जून को कहा, "कोरोना वायरस की बीमारी में अगर सही समय पर ऑक्सीजन मिल जाए तो बीमार व्यक्ति बहुत जल्द ठीक हो सकता है. दिल्ली सरकार अब होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों को एक ऑक्सीमीटर देगी, जिससे वह घर पर ही अपने शरीर का ऑक्सीजन लेवल जांच सकते हैं."

ऑक्सीजन का लेवल नीचे जाते ही कोरोना रोगी दिल्ली सरकार से संपर्क करेंगे और इन्हें तुरंत इनके घर पर ही ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी. ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए दिल्ली में जिला स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए व्यवस्था की जाएगी.
अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरअसल दिल्ली में अभी 12 हजार से अधिक कोरोना रोगी अस्पतालों की बजाए घर पर ही रह कर अपना इलाज करवा रहे हैं.

दिल्ली में 12 जून को अलग-अलग अस्पतालों में 5300 कोरोना रोगी भर्ती थे. 22 जून तक इनकी संख्या में 900 का इजाफा हुआ है और अभी कुल 6200 कोरोना रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं.

दिल्ली सरकार बिना लक्षण वाले या फिर कम लक्षण वाले कोरोना रोगियों को उनके घर पर ही रखकर इलाज देने के पक्ष में है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 63 व्यक्तियों की मौत हुई है. 63 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस के 3000 नए रोगियों का भी पता चला है.

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 59,746 हो गई है. दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 2175 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Jun 2020,03:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT