पंजाब और बलूचिस्तान प्रांतों में पोलियो के नौ नए मामलों का पता चलने के बाद पाकिस्तान में इस साल अब तक पोलियो के कुल मामलों की संख्या 72 तक पहुंच गई है.

यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार दर्ज किए गए नए मामलों में सात मामले सर्कुलेटिंग वैक्सीन-डिराइव्ड पोलियो वायरस टाइप-2 (cVDPV2) के थे.

cVDPV2 का 'प्रकोप' वैश्विक स्वास्थ्य संगठनों के लिए गंभीर चिंता का कारण बन सकता है क्योंकि पाकिस्तान कुछ ऐसे देशों में से है, जहां से ऐसे मामलों की रिपोर्ट दी गई है, जबकि इस तरह के पोलियो को वैश्विक स्तर पर लगभग समाप्त कर दिया गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, सीवीडीपीवी2 पोलियो के खात्मे के लिए खतरा बना हुआ है क्योंकि यह वैक्सीन रिफ्यूजल के अलावा फिर से उभरते पोलियो मामलों के मुख्य कारणों में से एक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीवीडीपीवी 2 को 1999 में खत्म कर दिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप साल 2016 में डब्ल्यूएचओ द्वारा दुनिया भर में पोलियो कार्यक्रम से पोलियो टाइप 2 वैक्सीन को वापस ले लिया गया था.

हो सकता है कि प्रोग्राम के अधिकारियों ने ग्लोबल प्रोटोकोल के तहत इस वैक्सीन को नष्ट करने की बजाए इसे फेंक दिया हो, जिससे पाकिस्तान में सीवीडीपीवी 2 के मामले फिर देखे जा रहे हैं, जो खतरनाक संकेत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT