अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नोवल कोरोनावायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट दूसरी बार भी निगेटिव आई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस के डॉ शॉन कॉनले द्वारा गुरुवार, 2 अप्रैल को जारी एक बयान के हवाले से कहा कि एक नई रैपिड प्वाइंट ऑफ केयर टेस्ट कैपेबिलिटी के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की कोरोनावायरस संक्रमण संबंधी जांच की गई, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि उनको संक्रमण नहीं हुआ है.

राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. वह स्वस्थ हैं और उनमें संक्रमण के कोई लक्ष्ण नहीं हैं. उनका सैंपल लेने में एक मिनट लगा और 15 मिनट में जांच रिपोर्ट सामने आ गई.
डॉ शॉन कॉनले

गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा,

“वास्तव में बिना जिज्ञासा के जांच कराई है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले हफ्ते ही नए कोरोनावायरस टेस्ट किट को मंजूरी दी थी. अधिकारियों ने दावा किया है कि इससे सिर्फ 15 मिनट में सटीक जांच परिणाम सामने आ जाते हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ समय पहले ब्राजील के एक अधिकारी से फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में मुलाकात की थी.

बाद में वो अधिकारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. ब्राजील के अधिकारी के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राष्ट्रपति ट्रंप की भी कोरोनावायरस संक्रमण की जांच सबसे पहले 14 मार्च को की गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

वहीं, 20 मार्च को अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद पेंस दंपति की जांच कराई गई, उनमें कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई.

अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या दुनियाभर में सबसे अधिक हो गई है. वाशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, ‘’अमेरिका में शुक्रवार सुबह तक कुल 2, 45,070 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं , जबकि इस महामारी के चलते अब तक यहां 5,949 लोगों की मौत हो चुकी है.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT