प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 3 अप्रैल को वीडियो के जरिए जनता को संदेश दिया है, जिसमें उन्होंने जनता से अपील की है कि सभी लोग 'सोशल डिस्टेन्सिंग' का ध्यान रखें और किसी भी कीमत पर इसके मानदंड़ों का उल्लंघन न करें.

उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा,

“सोशल डिस्टेन्सिंग के मानदंडों को मत तोड़ें, कृपया इसे हर कीमत पर बनाए रखें, सिर्फ इसी के जरिए हम COVID-19 (कोरोनावायरस संक्रमण) को हरा सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा वक्त में 130 करोड़ लोगों की सामूहिक ताकत का पता चल रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया है, "सब लोग 5 अप्रैल को रविवार रात नौ बजे 9 मिनट के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए अंधेरे में रोशनी कर COVID-19 के खिलाफ सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करें. "

प्रधानमंत्री ने देश भर के लॉकडाउन के पहले हफ्ते को कामयाब बनाने के लिए सभी देश के लोगों का शुक्रिया अदा किया.

लॉकडाउन की वजह से लोगों के अकेलेपन औ एंग्जाइटी पर बात करते हुए पीएम ने कहा, “संकट की इस घड़ी में कोई व्यक्ति अकेला नहीं है, इस महामारी से लड़ने के लिए हम सभी एक साथ हैं. ऐसे निरंतर बातचीत से हमें शक्ति मिलती है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Apr 2020,11:13 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT