1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से अधिक लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग, जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू किया जाएगा.
इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. ये देश में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा फेज होगा.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे, उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको फीस देनी होगा.
देश में अबतक एक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. एक करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने में भारत को 34 दिन लगे, जो दुनिया में दूसरा सबसे तेज गति से हासिल किया गया आंकड़ा है. इस अभियान की शुरुआत लगभग 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण के साथ हुई, इसके बाद 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लाभार्थियों के रूप में पंजीकृत किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined