मानसिक बीमारियों को लेकर आज भी समाज में कई तरह की गलत धारणाएं मौजूद हैं, जो मानसिक रूप से बीमार लोगों के सही इलाज में बाधा बनती हैं. यहां तक कि किसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे लोग अक्सर कई तरह के भेदभाव का शिकार होते हैं.

कितने लोगों को तो ये पता ही नहीं चलता कि वो जो तकलीफें महसूस कर रहे हैं, वो किसी मानसिक बीमारी के लक्षण हो सकते हैं और उसका बाकायदा इलाज हो सकता है.

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में चीफ क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ एकता पुरी बताती हैं कि लोग अभी भी मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट या साइकोलॉजिस्ट के पास जाने से हिचकिचाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी मानसिक बीमारी को दूसरे पागलपन समझेंगे या ये समझा जाएगा कि उनमें कोई कमी है, उनकी क्षमता पर सवाल उठाया जाएगा.

समाज में भी मानसिक बीमारियों को लेकर कई तरह की गलत धारणाएं हैं, इसे लेकर एक्सेप्टेंस नहीं है, इसीलिए लोग साइकोलॉजिस्ट के पास जाने से पीछे हटते हैं.
डॉ एकता पुरी

ग्लोबल टेलीमेडिसिन पोर्टल SeekMed में एडवाइजर और हिंदुआ हेल्थकेयर में कंसल्टेंट साइकियाट्रिस्ट डॉ जलपा पी भूटा कहती हैं कि ये यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर से संपर्क करने को लेकर अभी भी स्टिग्मा मौजूद है. मरीज का परिवार भी अक्सर उसे मनोचिकित्सक के पास नहीं ले जाता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉ पुरी कहती हैं कि अक्सर लोग कहते हैं कि साइकोलॉजिस्ट क्या करेगा, बात ही तो करेगा. वो बताती हैं, "अगर बच्चा अपनी मां को बोलता है कि मुझे साइकोलॉजिस्ट से मिलना है, तो मां कहती है कि बेटा मैं हूं न, मुझसे बात करो. साइकोलॉजिस्ट भी तो यही करेगा."

हम लोगों से यही दरख्वास्त करते हैं कि एक फ्रेंड से बात करना, मां-बाप से बात करना और एक मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल से बात करने में बहुत अंतर होता है.
डॉ एकता पुरी, चीफ क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल

डॉ जलपा पी भूटा कहती हैं, "माइल्ड मेंटल बीमारियों में बातचीत करने या मोटिवेशनल कोच से बात करने से थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन मॉडरेट और गंभीर मानसिक बीमारियों में एक योग्य मनोचिकित्सक यानी साइकियाट्रिस्ट की देखरेख में दवाइयों और रेगुलर फॉलो अप की जरूरत होती है."

आजकल क्या हो रहा है कि जो कोई भी लाइफ कोच है, खुद को काउंसलर कह लोगों को सलाह देने लगे हैं. ये एक खतरनाक ट्रेंड है.
डॉ जलपा पी भूटा, साइकियाट्रिस्ट

डॉ एकता पुरी कहती हैं, "अगर कोई भी मानसिक परेशानी हो, तो थेरेपिस्ट से मिलिए, साइकोलॉजिस्ट से मिलिए, आपको जरूर फायदा होगा और क्वालिटी ऑफ लाइफ इम्प्रूव होगी. हम आपको आपकी परेशानियों को हैंडल करना सीखाते हैं, आपके लक्षणों को समझते हैं और आपको कैसे संभलना है, वो बताते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Oct 2020,01:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT