तेलंगाना में मंगलवार, 19 जनवरी को एक स्वास्थ्यकर्मी को कोविड-19 टीका लगाया गया था, जिसकी बुधवार, 20 जनवरी को मौत हो गई.

अधिकारियों का कहना है कि मौत की वजह वैक्सीन से संबंधित नहीं है.

पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, डायरेक्टर डॉ. जी. श्रीनिवास राव ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी को कोवला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 19 जनवरी को लगभग 11.30 बजे कोविड वैक्सीन दी गई थी.

20 जनवरी को सुबह के समय 2.30 बजे उन्होंने छाती में दर्द की शिकायत की और जिला अस्पताल, निर्मल में लगभग 5.30 बजे सुबह जब उन्हें लाया गया, तो उनकी मौत हो चुकी थी.

प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि मौत टीकाकरण की वजह से नहीं हुई है. दिशानिर्देशों के अनुसार, डॉक्टरों की एक टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा.

टीकाकरण की वजह से प्रतिकूल घटना (AEFI) की जिला समिति इस मामले की जांच कर रही है और राज्य AEFI समिति को अपनी रिपोर्ट देगी. राज्य AEFI समिति फिर केंद्रीय AEFI समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

तेलंगाना में सार्वजनिक स्वास्थ्य कर्मियों के लिए देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होने के बाद यह पहली मौत है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्र और राज्य सरकार के संस्थानों में काम करने वाले कुल 51,997 स्वास्थ्य कर्मचारियों को मंगलवार को राज्य भर के 894 केंद्रों पर टीका लगाया गया.

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार,20 जनवरी को टीकाकरण नहीं किया जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना में तीन दिनों में कुल 69,625 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT