यूनाइटेड किंगडम (UK) कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यूके ने फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को अगले हफ्ते से इस्तेमाल की अनुमति दे दी है.

ब्रिटिश रेगुलेटर मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी (MHRA) ने कहा है कि शुरुआती एनालिसिस में 95% एफिकेसी वाली ये वैक्सीन सुरक्षित है.

Pfizer और BioNTech के मुताबिक फेज 3 के अंतरिम एनालिसिस में उसकी कोरोना वैक्सीन कैंडिडेट BNT162b2 95% असरदार रही है.

कुछ दिनों में हाई रिस्क वाले लोगों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. UK पहले ही इस वैक्सीन के 40 मिलियन (4 करोड़) डोज का ऑर्डर दे चुका है.

Pfizer और BioNTech ने अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से भी वैक्सीन के इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (EUA) के लिए आवेदन दिया है.

FDA के एडवाइजर्स फाइजर की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के अप्रूवल के लिए 10 दिसंबर को बैठक करेंगे. अगर मंजूरी मिल जाती है तो अमेरिका में हाई रिस्क आबादी के लिए दिसंबर, 2020 के अंत से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

Pfizer/BioNTech के मुताबिक इस साल में 5 करोड़ डोज तैयार हो सकते हैं. इन्हें यूके से 4 करोड़ डोज के अलावा यूरोप से 20 करोड़ डोज, अमेरिका से 10 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Dec 2020,01:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT