कोरोनावायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है और फिलहाल उनका इलाज वहीं होगा. डाउनिंग स्ट्रीट ने इस बात की पुष्टि की है.

समाचार पत्र मेट्रो ने डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता के हवाले से कहा, "प्राइम मिनिस्टर के डॉक्टर की सलाह पर रविवार रात को उन्हें जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया."

लोगों से घर पर ही रहने की अपील

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, "कोविड-19 संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के दस दिनों बाद भी प्राइम मिनिस्टर में लगातार महामारी के लक्षण दिख रहे हैं. ऐसे में यह एक एहतियाती कदम है."

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, "प्राइम मिनिस्टर ने एनएचएस कर्मचारियों के अविश्वसनीय परिश्रम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि एनएचएस की रक्षा करने व जीवन बचाने के लिए वह सरकार की सलाह का पालन करना जारी रखें और घर पर ही रहें."

प्रवक्ता ने स्पष्ट किया, "उन्हें आपातकालीन आधार पर अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है और वह सरकार के प्रभारी बने रहेंगे. वह अपने मंत्री, सहयोगियों और अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं."

मेट्रो ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के पहली बार कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित होने की पुष्टि 27 मार्च को हुई थी. उन्होंने इस बात की जानकारी देते हए कहा था कि उन्हें महामारी के 'हल्के लक्षण' हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री जॉनसन की अनुपस्थिति में विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब सरकार की अगली कोरोनावायरस संबंधी बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

व्हाइट हाउस में रविवार, 5 अप्रैल को एक दैनिक ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन वर्तमान समय में वायरस (कोविड-19) से व्यक्तिगत रूप में लड़ रहे हैं, ऐसे में मैं हमारे देश (अमेरिका) की ओर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

ब्रिटेन में COVID-19 के 48,440 मामले

उन्होंने कहा, "सभी अमेरिकी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वह मेरे दोस्त हैं. वह एक महान व्यक्ति व राजनेता हैं और जैसा कि आप जानते हैं, उन्हें आज (रविवार को) अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन मुझे उम्मीद और विश्वास है कि वह ठीक हो जाएंगे. वह मजबूत व्यक्ति हैं."

जॉनसन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ऐसे समय में आई है, जब विश्व के सभी देश कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.

वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के ब्रिटेन में अब तक कुल 48,440 मामले आ चुके हैं, जिनमें से कुल 4,943 लोगों की मौत हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT