COVID-19 महामारी के कारण अमेरिका में होने वाली मौतों की कुल संख्या शनिवार 2 अक्टूबर 2021 को 7 लाख पार कर गई. ये आंकड़ा जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपडेट में बताया कि शनिवार की सुबह तक, मरने वालों की संख्या बढ़कर 700,258 हो चुकी है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.

कैलिफोर्निया में अब तक कुल 69,225 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद टेक्सास (65,529), न्यूयॉर्क (55,416) और फ्लोरिडा (55,299) का स्थान रहा है.

जिन राज्यों में 22,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. उनमें पेंसिल्वेनिया, इलिनोइस, न्यू जर्सी, जॉर्जिया, मिशिगन और ओहियो भी शामिल हैं.

अमेरिका दुनिया के सबसे ज्यादा मामले और मरने वालों की संख्या के साथ महामारी की चपेट में आने वाला देश बना हुआ है, जिसमें 18 प्रतिशत से अधिक संक्रमण और लगभग 15 प्रतिशत मौतें शामिल हैं.

अमेरिका में कोरोना के 43,617,650 मामले हैं. यहां कोविड-19 से मौत के मामलों को 500,000 से 600,000 तक चढ़ने में 113 दिन लगे, और 108 दिनों में 600,000 से 700,000 तक बढ़ गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दुनिया भर में 23 करोड़ से ज्यादा केस और 47.9 लाख से ज्यादा मौतें

दुनियाभर में COVID-19 के मामले बढ़कर 23.42 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 47.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

न्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना के मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 234,246,865, 4,790,858 और 6,261,231,161 हो गई है.

कोरोना संक्रमण के कुल मामले में भारत 33,766,707 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT