उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को 'SMS' का मंत्र दिया है. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में ये मंत्र काफी कारगर साबित होगा.

मुख्यमंत्री शुक्रवार 30 अक्टूबर को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तर की बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि 'S' यानी सोप-सेनिटाइजर, 'M' यानी मास्क और 'S' यानी सोशल डिस्टेन्सिंग कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में अत्यन्त उपयोगी हैं. इसलिए जनता को इसे अपनाना काफी कारगर साबित हो सकता है.

योगी ने कहा कि जब तक कोरोना की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक पूरी सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. उन्होंने निर्देश दिए कि फोकस टेस्टिंग करते हुए प्रतिदिन कोविड-19 के 1.50 लाख टेस्ट किए जाएं.

योगी ने कहा कि आने वाले समय में डेंगू की आशंका के मद्देनजर रोगों के नियंत्रण के लिए कार्यवाही तेजी से जारी रखी जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सेनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का काम पूरी सक्रियता से किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को क्रियाशील रखते हुए लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी जाए.

उन्होंने जनपद कानपुर नगर, मेरठ, बस्ती और वाराणसी में कोविड-19 की रिकवरी दर को बेहतर करने के निर्देश दिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 30 Oct 2020,06:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT