अगले महीने 10 अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम कोरोनावायरस (कोविड-19) की उत्पत्ति की जांच करने के लिए चीन के वुहान शहर की यात्रा करने वाली है. ये जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दी है. वायरस से फैल रहे संक्रमण के शुरुआती दिनों में इसके हुबेई प्रांत के वुहान में एक तथाकथित 'वेट मार्केट' से फैलने की जानकारी सामने आई थी और ऐसा माना जा रहा था कि यहीं से ये वायरस जानवरों से इंसानों में फैला था.

हालांकि अब विशेषज्ञों का मानना है कि वायरस को वहां एम्लिफाई किया गया था.

बीबीसी की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक WHO टीम के एक बायोसाइंटिस्ट ने एक प्रमुख मीडिया आउटलेट को बताया कि WHO दोष मढ़ना नहीं चाहता है, बल्कि उसका उद्देश्य भविष्य में किसी भी तरह के प्रकोप को रोकना है.

जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के फैबियन लेएन्डट्र्ज ने कहा, "ये दोषी देश के बारे में पता लगाने के लिए नहीं है."

उन्होंने आगे कहा, “ये जानने की कोशिश के बारे में है कि क्या हुआ और फिर आंकड़ों के हिसाब से उनके आधार पर, हम भविष्य में जोखिम को कम करने की कोशिश कर सकते हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जांच 4 या 5 सप्ताह तक चलने की उम्मीद

हालांकि बीजिंग स्वतंत्र जांच के लिए सहमत होने से हिचक रहा है और WHO को शहर तक पहुंच की इजाजत देने के लिए कई महीनों तक बातचीत चली.

ऐसा माना जाता है कि शहर में जानवरों को बेचने वाले बाजार से ये वायरस आया है, लेकिन इसके स्रोत की खोज को लेकर तनाव पैदा हुआ है, खास कर अमेरिका के साथ. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने चीन पर प्रकोप की शुरूआत छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

लेएंडट्र्ज ने कहा कि उद्देश्य वायरस की शुरुआत, कब और कैसे हुई और वुहान में इसकी उत्पत्ति हुई या नहीं इसका पता लगाना है. उन्होंने कहा कि मिशन 4 या 5 सप्ताह तक चलने की उम्मीद है.

चमगादड़ से फैला कोरोना?

रिसर्च बताते हैं कि इंसानों को संक्रमित करने में सक्षम कोरोनावायरस दशकों से चमगादड़ में अनिर्धारित रूप से घूम रहे हैं.

पिछले साल दिसंबर में वुहान सेंट्रल अस्पताल में एक चीनी डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने एक नई बीमारी के संभावित प्रकोप के बारे में साथी मेडिक्स को चेतावनी देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पुलिस ने गलत टिप्पणी करने और अफवाह फैलाने से रोकने की चेतावनी दी.

वहीं ली की मौत फरवरी में शहर में मरीजों का इलाज करते हुए संक्रमण के कारण हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Dec 2020,06:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT