वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कोरोना महामारी के दौरान मास्क के इस्तेमाल को लेकर अब नई गाइडलाइंस जारी की हैं.

गाइडलाइंस में कहा गया है कि लोगों को उन जगहों पर मास्क पहनना चाहिए, जहां पर सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा सकता.

इस नए दिशानिर्देश में बताया गया है कि फेस मास्क किन लोगों को पहनना चाहिए, मास्क का इस्तेमाल कब करना चाहिए और मास्क की बनावट कैसी होनी चाहिए.

इससे पहले WHO की ओर से यही सलाह दी गई थी कि सभी लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, लेकिन अब इसमें बदलाव किए गए हैं.

कोरोना पर काबू पाने के लिए मास्क को लेकर ये है नई गाइडलाइन

  • ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना का प्रकोप है, वहां सभी हेल्थ केयर वर्कर्स और किसी भी हेल्थ फैसिलिटी में काम करने वालों को मेडिकल मास्क पहनना चाहिए, भले ही वहां COVID-19 के मरीज न हों.
  • जिन क्षेत्रों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो, वहां 60 या इससे ज्यादा उम्र के लोगों और बीमार लोगों को मेडिकल मास्क पहनने की सलाह दी जाती है, जब फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन करना मुमकिन न हो.
  • जहां पर भी कोरोना का प्रकोप है और जहां फिजिकल डिस्टेन्सिंग संभव न हो वहां सभी लोगों को मास्क पहनना चाहिए, जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट, दुकान या भीड़भाड़ वाली जगहों में.
WHO की ओर से कहा गया कि एकेडमिक रिसर्च के आधार पर मास्क में अलग-अलग मैटेरियल के कम से कम तीन लेयर होने चाहिए.

ये भी साफ किया गया है कि मास्क फिजिकल डिस्टेन्सिंग, हैंड हाइजीन और दूसरे पब्लिक हेल्थ उपायों का विकल्प नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Jun 2020,02:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT