प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर कहा है कि हम उन सभी सभी डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ और हेल्थकेयर वर्कर्स के आभारी हैं, जो कोरोनावायरस डिजीज-2019 (COVID-19) महामारी के खिलाफ लड़ाई का बहादुरी से नेतृत्व कर रहे हैं.

पीएम ने इस मौके पर कोरोनावायरस को हराने में जुटे डॉक्टरों और नर्सों का शुक्रिया अदा किया.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,

आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है. इस मौके पर हम न केवल एक-दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं, बल्कि उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जो COVID-19 के खतरे के खिलाफ लड़ाई का बहादुरी से नेतृत्व कर रहे हैं.”

प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर, हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें, जिससे हमारे स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन की भी रक्षा होगी. यह दिन हमें व्यक्तिगत फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने की ओर प्रेरित करता है, जो हमारे समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि भारत अभी COVID-19 जैसी महामारी के प्रकोप से गुजर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में COVID-19 के 3,981 एक्टिव केस हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Apr 2020,12:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT