सर्दियों का मौसम केवल बड़े-बूढ़ों के लिए ही नहीं बल्कि छोटे बच्चों और शिशुओं के लिए भी काफी कठिन होता है.
ये वायरस या रोगाणु, शिशुओं के नाक, गले और साइनस को संक्रमित कर सकते हैं.
बच्चे ऐसी चीजों को छूते रहते हैं, जिन पर कीटाणु हो सकते हैं. इसलिए, अगर किसी भी चीज पर कीटाणु हैं और अगर कोई बच्चा उस चीजों को छूने के बाद अपनी नाक, मुंह या आंखों को छूता है, तो बच्चे संक्रमित हो सकते हैं.
इसके अलावा बच्चे खिलौने जैसी कई चीजें भी अपने मुंह में डाल लेते हैं जो कीटाणुओं का एक स्रोत भी हो सकती हैं.
यही कारण है कि बच्चे आसानी से आम सर्दी के शिकार हो जाते हैं.
शिशु में आम सर्दी के लक्षण किसी संक्रमित वस्तु को छूने या संक्रमित शख्स के संपर्क में आने के 1 से 3 दिन में नजर आ सकते हैं. आम सर्दी के ये लक्षण लगभग एक या दो हफ्ते तक रहते हैं. अलग-अलग शिशुओं के लिए आम सर्दी के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. जैसे:
सामान्य सर्दी का कोई खास इलाज नहीं है. ये आमतौर पर कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाता है. बच्चे को लक्षण से आराम देने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं और डॉक्टर भी लक्षणों से राहत देने के लिए ही कुछ दवा दे सकते हैं.
(मनीषा चोपड़ा न्यूट्रिशनिस्ट, डाइटिशियन और फिटनेस एक्सपर्ट हैं.)
(ये आर्टिकल आपकी सामान्य जानकारी के लिए है. फिट यहां किसी भी बीमारी के इलाज का दावा नहीं करता है. स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जाती है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Jan 2021,02:10 PM IST