बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ा है. बताया गया है कि हार्ट अटैक आने के बाद तुरंत उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. रेमो फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल के आईसीयू में हैं.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रेमो की पत्नी लीजेल डिसूजा ने बताया कि उनके हार्ट में ब्लॉकेज पाया गया है, जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत उनकी एंजियोग्राफी की. फिलहाल वो आईसीयू में ही हैं और अब उनकी हालत स्थिर है.

हार्ट अटैक के लक्षण और कार्डियक इमरजेंसी

फिट ने इस आर्टिकल में हार्ट अटैक के लक्षण और कार्डियक इमरजेंसी के बारे में बताया है.

सीने में दर्द या भारीपन या कसाव या जलन महसूस करना, सांस लेने में तकलीफ, पसीना आना, उल्टी, सिर चकराना हार्ट अटैक के सबसे कॉमन लक्षण हैं.

सीने में तकलीफ- हार्ट अटैक के ज्यादातर मामलों में सीने के बीच तकलीफ होती है, जो कुछ मिनट से ज्यादा तक हो सकती है या ऐसा भी हो सकता है कि कुछ मिनट तकलीफ हो, फिर ठीक हो जाए और फिर तकलीफ होने लगे. सीने पर दबाव, भारीपन या दर्द महसूस हो सकता है.

शरीर के ऊपरी हिस्से में परेशानी- एक या दोनों बांह, बैक, गर्दन, जबड़ा या पेट में दर्द जैसे लक्षण हो सकते हैं.

सांस में तकलीफ: ऐसा सीने में परेशानी के साथ या उसके बगैर हो सकता है.

दूसरे लक्षण: अन्य संभावित संकेतों में ठंडा पसीना, मतली या चक्कर आना शामिल है.

अगर किसी को जरा सी मेहनत करने या कुछ न करने पर भी ये लक्षण हों, तो हार्ट अटैक का संकेत है.

वहीं गंभीर रूप से लगातार सीने में दर्द होना, सांस फूलना या हांफना, चेतना की कमी या बेहोशी महसूस करना, पसीना आना कार्डियक इमरजेंसी के संकेत हो सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT