(स्टोरी पढ़ने से पहले -आपसे एक अपील है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हम एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है. हम ये काम जारी रख सकें इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें. आपके सपोर्ट से ही हम वो जानकारियां आप तक पहुंचा पाएंगे जो बेहद जरूरी हैं.)

मॉनसून आने के साथ ही डेंगू, मलेरिया और हैजा जैसी बीमारियां भी बढ़ जाती हैं. इस बार साथ-साथ COVID-19 महामारी भी है.

इन हालातों में एक चैलेंज है बुखार को पहचानना और उस आधार पर बीमारियों की पहचान जिनके लक्षण एक जैसे हैं.

आपको कैसे पता चलेगा कि किसी को COVID है या डेंगू? पता लगाने के लिए सिम्पटम ट्रैकर देखें.

डेंगू में शरीर में दर्द, सिर दर्द और पीठ दर्द के साथ 104 से 105 डिग्री फॉरेनहाइट तक बुखार हो सकता है. मरीज को गंभीर सिर दर्द, आंखों में दर्द और शरीर में दर्द के साथ-साथ कुछ पाचन समस्याओं जैसे सूजन और उल्टी हो सकती है. तापमान इस हद तक बढ़ सकता है कि सामान्य पैरासिटामोल से कोई फर्क न पड़े.

वहीं COVID में हो सकता है कि बुखार लगातार न रहे और पैरासिटामोल जैसी दवाइयों से कंट्रोल में रहे. कोरोना के प्रमुख लक्षणों में खांसी, सांस लेने में कठिनाई, स्वाद और गंध की हानि और दूसरी सांस लेने से जुड़ी समस्याएं शामिल हो सकती हैं.

(कार्ड: फिट/श्रुति माथुर)

क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ. सुमित रे कहते हैं, “डेंगू में खांसी हो सकती है. फेफड़े के चारों ओर फ्लूड (तरल पदार्थ) जमा होने से ऐसा हो सकता है. इससे सांस फूल सकती है.”

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सुरनजीत चटर्जी कहते हैं, "ठंड लगने को भी COVID-19 के लक्षणों में जोड़ा जा चुका है."

(कार्ड: फिट/श्रुति माथुर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चकत्ते (रैशेज) COVID-19 का एक नया लक्षण हैं, हालांकि वे डेंगू में ज्यादा देखे जाते हैं.

(कार्ड: फिट/श्रुति माथुर)

कस्तूरबा अस्पताल और MGIMS (वर्धा, महाराष्ट्र) के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. एसपी कलंतरी ने फिट से बातचीत में पहले बताया था, “भारत में बुखार की पहचान हमेशा उन पांच बीमारियों के कारण एक चुनौती रहा है, जो 'एक्यूट अनडिफ्रेंशिएटेड फीवर' की वजह बनती हैं. ये हैं जून और सितंबर के बीच से शुरू हो जाने वाली मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाइफस, टाइफाइड और लेप्टोस्पायरोसिस."

अगर आप में COVID-19 या इन बीमारियों में से किसी का भी लक्षण नजर आ रहा है, तो अपने नजदीकी हेल्थकेयर प्रोवाइडर को कॉल करें और घर पर सावधानी बरतें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Jul 2020,02:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT