देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 को 100 नए मोहल्ला क्लिनिकों का उद्घाटन किया गया.
इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक बनाने का मकसद ये है कि एक गरीब आदमी को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी दूर-दूर ना दौड़ना पड़ा या फिर किसी प्राइवेट डॉक्टर को ना दिखाना पड़े.
क्लीनिक का उद्घाटन करने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "इन 100 मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय राजधानी में इस प्रकार के क्लीनिकों की संख्या 300 से पार हो गई है. लाखों लोगों को अपने पड़ोस में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी."
सीएम केजरीवाल ने बताया कि अगले महीने 100 और मोहल्ला क्लिनिक शुरू हो जाएंगे.
दिल्ली सरकार के अनुसार मोहल्ला क्लीनिक के फायदे:
दिल्ली में वर्तमान में चल रहे मोहल्ला क्लीनिकों का लाभ अभी तक 1.69 करोड़ लोगों को मिल चुका है, यहां लगभग 16 लाख टेस्ट कराए जा चुके हैं.
सभी क्लीनिकों में रोजाना करीब 35 हजार से 40 हजार मरीज आते हैं. ये दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं में इलाज करने वाले सभी रोगियों का लगभग 20 प्रतिशत है.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले पांच साल में जितने मोहल्ला क्लिनिक खुले हैं, उतने पूरे देश में नहीं खुले होंगे. मोहल्ला क्लिनिक का पूरी दुनिया में नाम हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Oct 2019,01:39 PM IST