भारत सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की 5 करोड़ से ज्यादा डोज के साथ 70 से ज्यादा देशों को आपूर्ति की है. राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "5 करोड़ 83 लाख 85 हजार वैक्सीन की डोज भारत से विदेशों में भेजी गई है."

भारत से 90 लाख डोज प्राप्त करने वाला बांग्लादेश सबसे बड़ा लाभार्थी बना है.

अन्य प्राप्तकर्ताओं में भारत के पड़ोसी देश जैसे अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, और म्यांमार, उत्तरी अमेरिकी राष्ट्र जैसे कनाडा और मैक्सिको, सऊदी अरब, ओमान, कुवैत, यूएई, सेंट लूसिया और सेंट विन्सेंट जैसे कैरेबियन द्वीप समूह शामिल हैं. यूरोपीय देश जैसे ग्रेनेडाइंस, यूके और सर्बिया शामिल हैं. दक्षिण अमेरिकी देशों में ब्राजील और सूरिनाम है. जबकि अफ्रीकी देशों में केन्या, दक्षिण अफ्रीका, रवांडा को भी वैक्सीन भेजी गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

19 जनवरी को प्रेस रिलीज में विदेश मंत्रालय ने कहा था, "स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, अग्रिम पंक्ति के श्रमिकों और सबसे कमजोर लोगों के लिए चरणबद्ध तरीके से भारत में वैक्सीनेशन कार्यक्रम लागू किया जा रहा है. भारत आने वाले सप्ताहों और महीनों में चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति जारी रखेगा. ये सुनिश्चित किया जाएगा कि घरेलू विनिर्माताओं के पास विदेश में रहते हुए घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक होगा."

इससे पहले, खास बातचीत में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आईएएनएस को बताया, "भारत के अपने लोगों के साथ दुनिया के लिए वैक्सीनेशन भारत के लिए एक नैतिक जिम्मेदारी के रूप में आता है."

उन्होंने कहा, "दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी होने के नाते ये स्वाभाविक है कि भारत न सिर्फ अपनी आबादी का टीकाकरण करेगा, बल्कि इसे दुनिया के अन्य हिस्सों में भी बढ़ाएगा. पूरी दुनिया का इस पर भरोसा है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Mar 2021,11:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT