कनाडाई पॉप गायक जस्टिन बीबर ने बताया कि वह एक संक्रमण से जूझ रहे हैं, जिसके बारे में उन्हें हाल ही में पता चला है. यह संक्रमण आमतौर पर टिक कीड़े द्वारा फैलाए गए बैक्टीरिया के कारण होता है. 25 वर्षीय गायक ने ये जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी.
बीबर ने लिखा, "जहां कई लोग कह रहे हैं कि जस्टिन बीबर कितने बुरे दिख रहे हैं. वह इस बात से बेखबर हैं कि मुझे हाल ही में लाइम डिजीज से पीड़ित होने के बारे में पता चला है, सिर्फ यही नहीं बल्कि मैं क्रॉनिक मोनो की समस्या से गुजरा हूं, जो काफी गंभीर हो गई थी, इससे मेरी स्किन, ब्रेन फंक्शन, एनर्जी और पूरी सेहत प्रभावित हुई है."
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक लाइम डिजीज एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो इंसानों में एक कीड़े के काटने से फैलता है. इसके लक्षणों में बुखार, सिर दर्द, थकान और त्वचा पर चकत्ते शामिल हैं.
मोनो, जिसे किसिंग डिजीज भी कहते हैं, एक वायरस का संक्रमण है. इसका नाम है, एपस्टीन-बर्र वायरस (EBV), जिसे ह्यूमन हर्पिस वायरस 4 (HHV-4) भी कहा जाता है. आमतौर पर ये संक्रमण लार से होता है. ये किस करने, एक दूसरे का झूठा खाने या पीने से हो सकता है. सिर्फ 35 से 50 फीसदी मामलों में इस संक्रमण के लक्षण सामने आ पाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined