साल 2017 में देश की कुल आबादी की 14.3 प्रतिशत तादाद यानी करीब 19.73 करोड़ लोग किसी ना किसी मानसिक विकार से पीड़ित पाए गए.

मानसिक विकारों में डिप्रेशन, एंग्जाइटी डिसऑर्डर, सिजोफ्रेनिया, बाइपोलर डिसऑर्डर, कंडक्ट डिसऑर्डर और ऑटिज्म जैसे विकार शामिल हैं.

Lancet Psychiatry में छपी स्टडी के मुताबिक इनमें से 4.57 करोड़ लोगों को डिप्रेशन और 4.49 करोड़ लोगों को एंग्जाइटी डिसऑर्डर था.

ये मानसिक विकारों के कारण रोग के बोझ का पहला व्यापक अनुमान है.

इस स्टडी में बताया गया है कि देश में मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं कितनी गहरी हैं. 1990 से 2017 के बीच रोग के बोझ में मानसिक विकारों का योगदान दोगुना हो गया.

इस स्टडी की मुख्य बातें:

  • डिप्रेशन और एंग्जाइटी डिसऑर्डर भारत में आम हो चुके मेंटल डिसऑर्डर हैं, जो और बढ़ रहे हैं.
  • दक्षिणी राज्यों और महिलाओं में डिप्रेशन और एंग्जाइटी डिसऑर्डर ज्यादा पाया गया.
  • बुजुर्ग आबादी में डिप्रेशन ज्यादा रहा, जो बुजुर्ग होती आबादी के लिए अहम पहलू है.
  • बच्चों में मानसिक विकार उत्तरी राज्यों में ज्यादा देखा गया, लेकिन ये भारत भर में कम हो रहा है.
  • डिप्रेशन और आत्महत्या के बीच अहम संबंध पाया गया, जो कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा है.
  • डिप्रेशन, एंग्जाइटी डिसऑर्डर और ईटिंग डिसऑर्डर महिलाओं में ज्यादा था, जबकि कंडक्ट डिसऑर्डर, ऑटिज्म और हाइपरएक्टिविटी लड़कों में ज्यादा थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Dec 2019,06:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT