(अगर आपके मन में सुसाइड का ख्याल आ रहा है या आपके जानने वालों में कोई इस तरह की बातें कर रहा हो, तो लोकल इमरजेंसी सेवाओं, हेल्पलाइन और मेंटल हेल्थ NGOs के इन नंबरों पर कॉल करें.)

किसी की सुसाइड से मौत क्यों हुई, उस इंसान के न रहने पर ये सिर्फ सवाल बन कर ही रह जाता है. आखिर क्यों...?

आमतौर पर सुसाइड को डिप्रेशन या दूसरी मानसिक बीमारियों से जोड़ा जाता है, ऐसा मान लिया जाता है कि किसी मानसिक समस्या के कारण ही कोई शख्स सुसाइड के बारे में सोचता है, लेकिन क्या वाकई ऐसा है?

'डिप्रेशन से जूझ रहा हर इंसान सुसाइड के बारे में नहीं सोचता'

इंडियन लॉ सोसाइटी के सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ लॉ एंड पॉलिसी के डायरेक्टर और कंसल्टेंट साइकियाट्रिस्ट डॉ. सौमित्र पथारे कहते हैं कि सुसाइड और डिप्रेशन के बीच लिंक को लेकर जितने डेटा हैं, वो ज्यादातर पश्चिमी देशों के हैं, जिसके मुताबिक सुसाइड के करीब 80 फीसदी मामलों में डिप्रेसिव बीमारियों की बात सामने आई है, ये पश्चिमी देशों के लिए सही है, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है.

डॉ. पथारे बताते हैं कि भारत में पाया गया है कि सुसाइड के 50 फीसदी मामलों में मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या हो सकती हैं, लेकिन बाकी के 50 फीसदी मामलों में ऐसा नहीं होता है.

भारत में व्यक्तिगत या सामाजिक कारक जैसे सामाजिक आर्थिक परिस्थितियां, पारस्परिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संघर्ष, शराब, वित्तीय समस्याएं, बेरोजगारी और खराब स्वास्थ्य सुसाइड के प्रमुख कारणों में जाने जाते हैं.

एक बात ये है कि मानसिक रूप से बीमार हर इंसान सुसाइड से नहीं मरता है. डिप्रेशन की बात करें, तो 10 में से 1-2 मामलों में सुसाइड की आशंका हो सकती है.
डॉ सौमित्र पथारे

फोर्टिस हेल्थकेयर में डिपार्टमेंट ऑफ मेंटल हेल्थ के डायरेक्टर डॉ. समीर पारीख बताते हैं कि खुद को नुकसान पहुंचाने का ख्याल तब आता है, जब डिप्रेशन गंभीर स्टेज में पहुंच जाता है यानी सीवियर डिप्रेशन.

फोर्टिस हेल्थकेयर की डॉ. कामना छिब्बर कहती हैं, "अक्सर मान लिया जाता है कि जो डिप्रेशन से जूझ रहा है, उसमें सुसाइड के ख्याल आएंगे, लेकिन आंकड़ों के अनुसार डिप्रेशन वाले करीब 10% लोग ही आत्मघाती विचारों का अनुभव करते हैं."

पारस हॉस्पिटल, गुरुग्राम में कंसल्टेंट साइकियाट्रिस्ट डॉ. ज्योति कपूर बताती हैं कि सिर्फ अवसाद या डिप्रेशन ही सुसाइड की एकमात्र वजह नहीं होती.

जब भी कोई गुस्से में, निराश या चिंतित होता है या किसी भावनात्मक पीड़ा से गुजर रहा होता है, तो हार मानने के विचार आते हैं. कुछ लोगों में जुनूनी या भ्रमपूर्ण विचार आ सकते हैं और साथ ही सुसाइड के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इंटरपर्सनल थ्योरी के अनुसार, बोझ की भावना के साथ-साथ अपनेपन की कमी की भावना सुसाइड के बारे में सोचने का कारण बनती है.
डॉ ज्योति कपूर, कंसल्टेंट साइकियाट्रिस्ट, पारस हॉस्पिटल, गुरुग्राम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या हैं वो संकेत जो किसी में सुसाइड के ख्याल की ओर इशारा करते हैं?

अब ज्यादा जरूरी है कि हम ये जान पाएं कि अगर किसी में सुसाइड का ख्याल आ रहा है, तो हम इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं, ताकि समय रहते उस इंसान को ऐसा कोई कदम उठाने से रोका जा सके.

यूं तो आमतौर पर ये समझ पाना आसान नहीं है कि किसी के मन में ऐसा कुछ चल रहा है, लेकिन कुछ संकेत हो सकते हैं, जो इसकी चेतावनी देते हैं.

  • काफी समय से अवसाद में रहना या कोई मानसिक बीमारी

  • मरने या साथ न होने जैसी बातें करना- डॉ. कपूर बताती हैं कि कई लोग जो खुदकुशी पर विचार कर रहे होते हैं, अक्सर इसके बारे में बात करते हैं, जैसे, "बेहतर है कि मैं मर जाऊं", या "जीवन का कोई मतलब नहीं है." कुछ लोग मृत्यु या सुसाइड से जुड़े विषयों पर बात करना या उनके बारे में खोजना शुरू कर देते हैं.

  • लोगों से मिलना-जुलना कम कर देना

  • रहन-सहन में बदलाव नजर आना

  • मूल्यवान संपत्ति देना; मृत्यु की दूसरी तैयारी करना- अक्सर मरने के बारे में बात करना या मरने के बाद क्या होता है. कई मसलों को सुलझाने और अपनी वसीयत तैयार करने की जल्दबाजी कर सकते हैं.

  • मूड में अचानक बदलाव

  • जिन लोगों ने अतीत में खुद को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है, उनके फिर से वैसा कुछ करने का रिस्क होता है. ऐसा भी हो सकता है कि इस बारे में वे बात करने से बचें, खुद को अलग करना चाहें, सुस्त दिखें.

सुसाइड की आशंका: क्या करें परिवार के लोग और दोस्त?

डॉ. छिब्बर कहती हैं कि अगर किसी में ऐसे संकेत नजर आ रहे हैं, तो जरूरी है कि ऐसे शख्स को प्रोफेशनल मदद लेने के लिए प्रेरित किया जाए और ये भी ध्यान रखा जाए कि वो ट्रीटमेंट जारी रखे.

डॉ. ज्योति कपूर कहती हैं, "अगर कोई मौत या सुसाइड के बारे में बात कर रहा है, तो उस पर ध्यान दें. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि जो लोग मरने की बात करते हैं, वे ऐसा नहीं करते हैं लेकिन यह एक मिथ है."

कुछ लोग सोचते हैं कि उस पर बात करने से व्यक्ति खुद को नुकसान पहुंचा लेगा जबकि तथ्य यह है कि वास्तव में बात करने से व्यक्ति को स्थिति को अलग तरह से देखने में मदद मिलती है.
डॉ ज्योति कपूर

डॉ. छिब्बर के मुताबिक ऐसे में हमें बहुत ज्यादा नसीहत देने की बजाए उस इंसान को सुनना चाहिए और उसे ये एहसास कराना चाहिए हम उसके साथ हैं.

डॉ. कपूर इस बात पर जोर देती हैं,

पेशेवर मदद लें, सुसाइड एक नकारात्मक मनोवैज्ञानिक स्थिति से उपजी स्थिति होती है, जिसे रोका जा सकता है और मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सकों को ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए ही प्रशिक्षित किया जाता है.

डॉ. समीर पारीख कहते हैं, "यह महत्वपूर्ण है कि लोग मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के संकेतों को जानें ताकि वे मदद ले सकें और सही इलाज पा सकें."

मेंटल फिटनेस के लिए वो सुझाव देते हैं कि लोग खुद भी अपनी देखभाल पर ध्यान दें, सोच में क्या बदलाव आ रहा है, इमोशनल फंक्शनिंग को मैनेज करने के तरीके, परिवार के लोग और दोस्तों से मदद मांगने और सबसे जरूरी अपनी मानसिक समस्याओं के बारे में बात करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 15 Jun 2020,10:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT