ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कंडोम की विभिन्न किस्मों की कमी और स्टोर से इन्हें खरीदने में झिझक की वजह से इन उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है.

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों तक उनके उत्पाद को पहुंचाने के लिए बेहतर नीति के कारण वे कंडोम खरीदने के लिए अधिक आश्वस्त और खुले हुए हैं.

स्नैपडील ने कहा कि कंडोम के लिए पिछले साल की तुलना में गैर-महानगरों यानी छोटे शहरों की मांग में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है. कंडोम के 10 में से 8 ऑर्डर छोटे शहरों से आ रहे हैं.
कंडोम के 10 में से 8 ऑर्डर छोटे शहरों से आ रहे हैं.(फोटो: Giphy.com)

स्नैपडील के एक प्रवक्ता ने कहा, "सेक्स और इसके बारे में पर्याप्त शिक्षा के विषय में निरंतर झिझक को देखते हुए लोग अभी भी कंडोम स्टोर से खरीदने के इच्छुक नहीं हैं."

गैर-महानगरों की 50 फीसदी से अधिक मांग इंफाल, मोगा, आइजोल, अगरतला, एर्नाकुलम, मालापुरम, शिलांग, सिलचर, उदयपुर, हिसार, नागांव, बर्धमान, डिब्रूगढ़, कानपुर और अहमदनगर जैसे टीयर-3 शहरों में देखने को मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Dec 2019,02:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT