समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पेट में दर्द की शिकायत के कारण बुधवार 13 नवंबर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकस साइंसेज (SGPGI) में भर्ती कराया गया.

पीजीआई के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया, "मुलायम सिंह यादव को पेट में दिक्कत थी, जिसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया. जांच में ऐसी कोई गंभीर दिक्कत सामने नहीं आई है."

SGPGI के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट अमित अग्रवाल के मुताबिक मुलायम सिंह की हालत स्थिर है और सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं.

डॉ कपूर ने बताया, "इमरजेंसी में मुलायम सिंह यादव से जुड़े सभी रूटीन टेस्ट हो गए हैं. गंभीर शिकायत नहीं मिली. नेताजी की इच्छानुसार ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा."

मुलायम सिंह यादव की तबीयत कुछ महीनों से खराब चल रही है. इस साल जून महीने में भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उन्हें यूरिनरी रिटेंशन की शिकायत बताई गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT