वेस्टर्न रेलवे का मुंबई सेंट्रल स्टेशन देश का पहला 'Eat Right Station' बन गया है. 29 नवंबर 2019 को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की ओर से मुंबई सेंट्रल स्टेशन को इसका सर्टिफिकेट दिया गया.
FSSAI ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन को सुरक्षित खाने, साफ-सफाई, सेहत के लिए फायदेमंद खाने की उपलब्धता, खाने की चीजों का रख-रखाव, सर्विंग, फूड वेस्ट मैनेजमेंट, लोकल और सीजनल चीजों का प्रमोशन, फूड सेफ्टी और हेल्दी डाइट को लेकर जागरुकता बढ़ाने के आधार पर 4 स्टार रेटिंग दी है.
अपने सफर के दौरान यात्री खाने की हेल्दी और सही चीजों का चुनाव कर सकें, इस मकसद से भारतीय रेलवे ने 'ईट राइट स्टेशन' अभियान लॉन्च किया, जो साल 2018 में शुरू हुए FSSAI के 'ईट राइट इंडिया' अभियान का हिस्सा है.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Dec 2019,01:01 PM IST