वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने भाषण की शुरुआत में कोरोना वायरस से लड़ाई को विशेष महत्व देते हुए कहा कि “आज भारत के पास 2 वैक्सीन हैं. 100 से ज्यादा देश हमारी ओर देख रहे हैं. 2 और वैक्सीन जल्द आने वाली हैं. हम वैज्ञानिकों के शुक्रगुजार हैं. हमें ये बातें बार-बार याद दिलाती हैं कि कोरोना के खिलाफ जंग 2021 में भी जारी रहेगी."
सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
जानिए वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य के लिए क्या-क्या एलान किया.
बता दें, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए पिछले बजट के 94,452 करोड़ रुपये की तुलना में 2021-22 में 2,23,846 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. ये इजाफा 137% का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Feb 2021,11:34 AM IST