वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने भाषण की शुरुआत में कोरोना वायरस से लड़ाई को विशेष महत्व देते हुए कहा कि “आज भारत के पास 2 वैक्सीन हैं. 100 से ज्यादा देश हमारी ओर देख रहे हैं. 2 और वैक्सीन जल्द आने वाली हैं. हम वैज्ञानिकों के शुक्रगुजार हैं. हमें ये बातें बार-बार याद दिलाती हैं कि कोरोना के खिलाफ जंग 2021 में भी जारी रहेगी."

सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.

जानिए वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य के लिए क्या-क्या एलान किया.

“इस बजट का पहला हिस्सा है- हेल्थ एंड वेलबीइंग. हम बचाव, इलाज और वेल बीइंग पर फोकस करना चाहते हैं. ये बजट नई बीमारियों के इलाज के लिए भी होगा. 70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स को इससे मदद मिलेगी.”
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री
  • 64180 करोड़ रुपये के बजट के साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू होगी. अगले 6 सालों में सरकार ये रुपये खर्च करेगी.
  • पोषण 2.0 लॉन्च करेंगे.
  • कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ अलॉट किए गए.
  • स्वच्छ भारत मिशन पर 1.41 लाख करोड़ 5 साल में खर्च होंगे.
  • 17,000 ग्रामीण और 11,000 शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
  • 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल शुरू होंगे.
  • न्यूमोकोकल वैक्सीन( pneumococcal vaccine) को देशभर में शुरू किया जाएगा. इससे 50 हजार बच्चों की हर साल जान बचाई जा सकेगी.
  • नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल को मजबूत किया जाएगा.
  • इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन पोर्टल शुरू किया जाएगा ताकि पब्लिक हेल्थ लैब्स को कनेक्ट कर सकें.
  • सभी राज्यों का हेल्थ डेटाबेस बनाएंगे.
  • 17 नए हेल्थ इमरजेंसी सेंटर खोलेंगे.

बता दें, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए पिछले बजट के 94,452 करोड़ रुपये की तुलना में 2021-22 में 2,23,846 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. ये इजाफा 137% का है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Feb 2021,11:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT