चीन में कई लोगों को संक्रमित कर चुके निमोनिया के नए वायरस ने थाईलैंड में भी दस्तक दे दी है.
थाई डॉक्टरों ने 8 जनवरी को बैंकॉक पहुंची एक चीनी यात्री में निमोनिया से मिलते-जुलते लक्षण पाए. मेडिकल जांच से पता चला है कि मरीज कोरोना वायरस के नए रूप से संक्रमित है.
चीन के वुहान प्रांत में करीब 41 लोग इसी वायरस से संक्रमित हैं और इस रिपोर्ट के मुताबिक 61 साल के एक शख्स की जान भी जा चुकी है.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने वुहान में निमोनिया फैलने के पीछे नए कोरोनावायरस (CoV) की पुष्टि की है.
WHO के मुताबिक कोरोनावायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है. चीनी अधिकारियों के मुताबिक वुहान में फैले नए कोरोनावायरस के भी इंसानों से इंसानों में संचरण की अब तक पुष्टि नहीं हुई है.
इस वायरस से संक्रमित होने के कुछ सामान्य लक्षणों में रेस्पिरेटरी लक्षण, बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ शामिल है.
इसके गंभीर मामलों में न्यूमोनिया, सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेल और यहां तक कि मौत भी हो सकती है.
अपने हाथ अच्छे से धोएं
खांसते या छींकते वक्त अपने मुंह और नाक ढकें
कोल्ड या फ्लू से संक्रमित शख्स के बहुत नजदीक जाने से बचें
मीट और अंडों को अच्छे से पकाएं
जानवरों या पक्षियों से के असुरक्षित संपर्क में आने से बचें
WHO ने एक बयान जारी कर कहा है कि दूसरे देशों को न सिर्फ चीन से आए मरीजों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है, बल्कि स्थानीय स्तर पर निमोनिया से निपटने के उपाय भी दुरुस्त करने होंगे.
वहीं थाईलैंड में इस संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद वहां के सभी हवाईअड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. चीन, खासकर वुहान से आने वाले सभी यात्रियों की मेडिकल जांच की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Jan 2020,11:34 AM IST