केंद्र सरकार 50 साल से ज्यादा उम्र वाले करीब 27 करोड़ भारतीयों के लिए मार्च में कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब से 3 हफ्ते बाद, सरकार 50 साल के ऊपर के 27 करोड़ व्यक्तियों को कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज देना शुरू करेगी. वैक्सीनेशन पर एक विशेषज्ञ समूह इस विषय पर विचार-विमर्श करेगा कि 50 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन किस तरह किया जाए.

गौरतलब है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीनेशन इस महीने ही शुरू हुआ था. वैक्सीनेशन प्रक्रिया में निजी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधाएं और कार्यकर्ता पहले से ही इस पहल का हिस्सा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (EUA) के दौरान चीजों को नियंत्रण में रखना सरकार की जिम्मेदारी है. खुले बाजारों की बिक्री ईयूए का हिस्सा नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक पिछले 7 दिनों में देश के 188 जिलों में कोविड-19 के कोई भी नए मामले सामने नहीं आए हैं.

हर्षवर्धन ने देश में कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट के बावजूद सामाजिक दूरी और उचित स्वास्थ्य व्यवहार के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग कोविड नियमों का पालन करते रहें.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय बजट 2021-22 में एक नए कार्यक्रम प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा की गई है. स्वास्थ्य क्षेत्र को 2020-21 के लिए आवंटन सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.8% है.

केंद्र सरकार ने 30 करोड़ भारतीयों के वैक्सीनेशन को प्राथमिकता दी है. उन्हें तीन कैटेगरी में बांटा है - इनमें एक करोड़ स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 2 करोड़ फ्रंटलाइन कार्यकर्ता और 50 साल से ज्यादा उम्र के 27 करोड़ की सामान्य आबादी शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Feb 2021,10:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT