कोरोनावायरस के खिलाफ कारगर मानी जा रही मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन दिल में सूजन के दुर्लभ मामलों का कारण बन सकती है. ये वैक्सीन के संभावित साइड इफेक्ट हो सकते हैं. यूएस एफडीए(US FDA) अब इसे वैक्सीन के संभावित साइड इफेक्ट के रूप में अपने संबंधित फैक्टशीट में जोड़ देगा.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के एक वैक्सीन सुरक्षा पैनल ने किशोरों और युवा वयस्कों में दिल के सूजन के मामलों की समीक्षा के बाद ये फैसला लिया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि एमआरएनए कोविड-19 वैक्सीन(mRNA Covid-19 Vaccine) संभावित रूप से जुड़े हुए हैं.

हालांकि, वैक्सीन के फायदे रिस्क से ज्यादा हैं, इस आधार पर CDC और FDA ने 12 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीन की सिफारिश जारी रखी है.

CDC क्या कह रही है?

CDC के मुताबिक, अप्रैल से अमेरिका में वैक्सीनेशन के बाद दिल में सूजन के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 21 जून तक, VAERS (वैक्सीन एडवर्स इवेंट रिपोर्टिंग सिस्टम) को रिपोर्ट किए गए मायोकार्डिटिस के 616 मामले युवा लोगों में दिखे हैं.

हमें इस बारे में अब तक क्या पता है?

  • ये सभी मामले 30 साल और उससे कम उम्र के युवाओं में हुए हैं.

  • इनमें से अधिकतर किशोर(पुरुष) हैं.

  • ज्यादातर मामले एमआरएनए वैक्सीन(mRNA vaccine) लगवाने के बाद हुए हैं.

  • वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद दिल में सूजन के मामले ज्यादा रहे हैं.

  • लक्षण आमतौर पर वैक्सीनेशन के कुछ दिनों बाद दिखाई देते हैं.

  • लक्षण कम होने के बाद मरीज ठीक हो जाते हैं और अपनी सामान्य गतिविधियों में वापस आ जाते हैं.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि चिकित्सा सहायता प्राप्त करने वाले अधिकांश मायोकार्डिटिस मरीज का शरीर इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया देता है और मरीज तेजी से ठीक हो जाते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CDC और FDA ने डॉक्टरों को वैक्सीन लगवाने वालों में मायोकार्डिटिस के लक्षणों को देखने के लिए सतर्क किया है. उन्हें उम्मीद है कि नई चेतावनी ज्यादा लोगों को सचेत करेगी और संभावित दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाएगी.

क्या हैं लक्षण?

CDC के मुताबिक, वैक्सीनेशन के बाद मायोकार्डिटिस के दिखने वाले लक्षण हैं,

  • छाती में दर्द

  • तेज धड़कन

  • सांस लेने में कठिनाई

अगर कोई, विशेष रूप से 30 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के एक सप्ताह के भीतर इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव होता है, तो CDC चिकित्सा सहायता लेने की सिफारिश करता है.

(रॉयटर्स से इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT