मेगास्टार रजनीकांत की शुक्रवार 29 अक्टूबर 2021 को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में कैरोटिड आर्टरी रिवैस्कुलराइजेशन (Carotid Artery Revascularization) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई.
कावेरी अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि अभिनेता रिकवर हो रहे हैं और कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
रजनीकांत को गुरुवार 28 अक्टूबर 2021 को चक्कर आने के बाद कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एक बयान में कावेरी हॉस्पिटल के को-फाउंडर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ अरविंदन सेल्वराज ने कहा, "डॉक्टरों की विशेषज्ञ पैनल टीम ने उनकी जांच की और उन्हें कैरोटिड आर्टरी रिवैस्कुलराइजेशन की सलाह दी गई थी."
कैरोटिड आर्टरी क्या होती है, Carotid Artery Revascularization की जरूरत कब पड़ती है? इसके बारे में फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) डायरेक्टर व हेड डॉ उदगीथ धीर समझाते हैं, "हार्ट से ब्रेन की तरफ जाने वाली आर्टरीज मतलब जो ब्रेन को ब्लड सप्लाई करती हैं, वो कैरोटिड आर्टरीज होती हैं."
इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ मुकेश गोयल बताते हैं कि रिवैस्कुलराइजेशन का मतलब होता है ब्लॉकेज हटाना और कैरोटिड आर्टरी रिवैस्कुलराइजेशन का प्रोसीजर इन आर्टरीज से ब्लॉकेज हटाने के लिए किया जा सकता है.
डॉ धीर बताते हैं कि 75-80% से कम ब्लॉकेज में मरीज को कई तरह की दवाइयां दी जाती हैं, जिससे कि ब्रेन अटैक या स्ट्रोक का रिस्क कम हो जाता है. वहीं 75-80% से ज्यादा ब्लॉकेज में कैरोटिड में स्टेंट डालना या कैरोटिड आर्टरी सर्जरी की प्रक्रिया अपनाई जाती है.
डॉ मुकेश गोयल कहते हैं, "सर्जरी में आर्टरी को काटकर प्लाक हटाया जा सकता है या आर्टरी में स्टेंट डाला जा सकता है. आमतौर पर 70 प्रतिशत से कम ब्लॉकेज में सर्जरी की जरूरत नहीं होती है."
डॉ गोयल के मुताबिक कैरोटिड आर्टरी से ब्लॉकेज हटाने की दोनों तरह की प्रक्रिया सर्जरी या स्टेंट डालने के दौरान स्ट्रोक की आशंका 1 प्रतिशत होती है."
डॉ धीर के मुताबिक कैरोटिड आर्टरी में ब्लॉकेज का ट्रीटमेंट कैसे करना है ये मरीज की कंडिशन, उसे महसूस होने वाले लक्षण, स्क्रीनिंग और ब्लॉकेज पता करने वाले टेस्ट जैसे दूसरे कई फैक्टर पर निर्भर करता है.
डॉ उदगीथ धीर सलाह देते हैं कि जो हाइपरटेंसिव है, जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर है, डायबिटीज है, ऐसे लोगों को अपना रेगुलर चेक अप कराना चाहिए.
बता दें कि रजनीकांत को पिछले साल दिसंबर में गंभीर हाइपरटेंशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined