बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस) से पीड़ित बच्चों और परिवारों के लिए धन इकट्ठा करेंगी. सारा एक क्राउडफंडेड अभियान के तहत ऐसा करेंगी.

अंशुला कपूर के ऑनलाइन फंडराइजिंग प्लेटफॉर्म फैनकाइंड के जरिए सारा मुंबई स्थित एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) कमिटेड कम्युनिटीज डेवलपमेंट ट्रस्ट (सीसीडीटी) के लिए धन जुटाएंगी.

सारा ने कहा, "एचआईवी से पीड़ित बच्चों और परिवारों को सहायता प्रदान करने की दृष्टि से किए जाने वाले बेहतरीन काम के लिए मैं सीसीडीटी की आभारी हूं. एड्स से प्रभावित लोगों को ये ना केवल रहने के लिए जगह और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करते हैं बल्कि वे ये भी सुनिश्चित करते हैं कि अगर परिवार के किसी एक सदस्य में इस रोग के होने की जानकारी मिले तो वे अलग ना हो जाएं या बिखर ना जाएं."

इस अभियान के एक हिस्से के रूप में प्रशंसक फैनकाइंड डॉट ओरआरजी में दान दे सकते हैं. वे 200 रुपये या इससे अधिक रुपये की प्रविष्टियां खरीद सकते हैं और इनमें से एक लकी फैन को अपने दोस्त के साथ सारा से मिलने का मौका मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT