मौसम की मेहरबानी से 2-3 दिनों के लिए राजधानी दिल्ली और दूसरे एनसीआर क्षेत्रों की हवा एयर क्वालिटी इंडेक्स के 'बेहद गंभीर' कैटेगरी से 'मॉडरेट' कैटेगरी में आई है. बुधवार 27 नवंबर को दिल्ली का समग्र AQI 134 (मध्यम श्रेणी) रिकॉर्ड किया गया.
लेकिन देश के कई इलाकों में हवा 'बेहद खराब' कैटेगरी में है. 28 नवंबर को दिन के 12 बजे दिल्ली, दूसरे एनसीआर क्षेत्रों, पंजाब और दक्षिण के राज्यों की हवा भले ही 'संतोषजनक' कैटेगरी से 'मॉडरेट' कैटेगरी में रही.
गुरुवार दोपहर यूपी की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में एयर क्वालिटी 400 के पार यानी 'गंभीर' कैटेगरी में रही.
हालांकि दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सिर्फ दो दिनों तक ही प्रदूषण से राहत मिलने का अनुमान है. सफर के अनुसार गुरुवार 28 नवंबर को अगर अच्छी बारिश होती है तो दिल्ली की एयर क्वालिटी मध्यम बनी रहेगी जबकि शुक्रवार 28 नवंबर से ये बढ़ सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Nov 2019,01:46 PM IST