(चेतावनी: कुछ प्रश्न आपको विचलित कर सकते हैं. पाठक को पढ़ने से पहले विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)

सेक्सॉल्व समता के अधिकार के पैरोकार हरीश अय्यर का फिट पर सवाल-जवाब पर आधारित कॉलम है.

अगर आपके मन में सेक्स, सेक्स के तौर-तरीकों या रिलेशनशिप से जुड़े कोई सवाल हैं, और आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर यूं ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखें, और वह आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.

पेश हैं इस हफ्ते के सवाल-जवाबः

‘मेरा बॉयफ्रेंड सोचता है कि मैं धोखा दे रही हूं’

‘मेरे एक्स-हसबैंड ने यह बात फैलाई हुई है कि मैंने उससे बेवफाई की थी.’

(फोटो: iStock)

डियर रेनबोमैन,

मैं एक तलाकशुदा महिला हूं और मेरी उम्र 32 साल है. हमारी अरेंज मैरिज थी और मेरे पति का दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा था... तो आप पूरी कहानी समझ सकते हैं. मैं असल में तब नहीं टूटी जब उसने मुझे छोड़ा. प्यार था नहीं, तो अगर उसने मुझे नहीं छोड़ा होता तो मैं खुद शादी तोड़ देती.

मैं कुछ समय सिंगल रही और फिर डेटिंग करने लगी. मुझे इस प्यारे आदमी से प्यार हो गया, जो मुझे बेहद प्यार करता है. मेरे मन में शादी की संस्था के लिए सम्मान खत्म हो चुका है, इसलिए मैं शादी नहीं करना चाहती, मगर रिश्ता बनाए रखना चाहती हूं. मुश्किल यह है कि मेरे एक्स-हसबैंड ने यह बात फैला दी है कि मैंने उससे बेवफाई की है. यह खुद को बेदाग साबित करने की उसकी चाल थी कि जबकि उसी ने बेवफाई की थी.

वह जो कुछ कह रहा था मैंने कभी उसकी परवाह नहीं की. लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं हमेशा से मजबूत इरादों वाली औरत रही हूं और मेरे लिए लोगों की राय मायने नहीं रखती. मेरे लिए जो केवल एक चीज मायने रखती है, वो है मेरे करीबी अजीज़. समस्या भी एकदम यही है.

मेरे बॉयफ्रेंड ने कहीं से इन अफवाहों के बारे में सुना और मुझसे पूछा कि क्या मैंने पिछले तीन सालों में कम से कम तीन बार बेवफाई की है. उसने मुझसे इस तरह के सवाल पूछे जैसे कि “जानेमन क्या तुम्हारा कोई और करीबी है.” “क्या तुम्हारा दूसरे लोगों के साथ सेक्स करने को मन करता है” ऐसे ही और भी बहुत कुछ.

इस तरह साफ है कि वह इस बारे में जानना चाहता है कि क्या मैं उसके अलावा किसी और के साथ सेक्स करती हूं और मैं किसके साथ सेक्स करती हूं. मैंने कभी भी बेवफाई नहीं की और न ही बेवफाई के बारे में सोचा. इसके लिए मैं सम्मान की हकदार हूं. मुझे गुस्सा आ रहा है.

साफ दिल वाली

हेलो साफ दिल वाली,

मुझे मेल लिखने के लिए शुक्रिया.

यह कहने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए कि हमारा रिश्ता टूट गया है. तलाक कोई शर्म की बात नहीं है.

मुझे खुशी है कि आपने तलाक के बाद नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है, बावजूद इसके कि तलाक लेने वाले लोगों को भारी कलंक का सामना करना पड़ता है. असल में किसी और को हक नहीं है कि वह आपकी जिंदगी और आपके जीने का तरीका तय करे.

जहां तक आपके एक्स-हसबैंड का मामला है. वह किसी वजह से पूर्व हो चुका है, है ना?

आपके मौजूदा बॉयफ्रेंड की जिम्मेदारी है– आपके खिलाफ अफवाह फैलाने वालों के बजाए आप पर भरोसा करना. लेकिन यह सच्चाई है कि हमारा उन लोगों पर कोई काबू नहीं है, जो हमसे प्यार करते हैं. लोग क्या कहते हैं, या लोग क्या सोचते हैं, इस पर हमारा कोई काबू नहीं है, हमारा सिर्फ इस पर काबू है कि हम इसके बारे में कैसा महसूस कर सकते हैं.

अब समय आ गया है कि आप बॉयफ्रेंड से सवाल करें. उससे पूछें कि उसके मन में क्या चल रहा है. उसे बताएं कि आप शक पर ईमानदारी और बकवास चर्चाओं पर प्यार को वजन देती हैं. उसे बताएं कि आप उसके साथ अपनी रिलेशनशिप से क्या चाहती हैं. उसे बताएं कि इस रिलेशनशिप में आप उससे क्या उम्मीद रखती हैं. उसे सीमाओं और अपने यकीन के बारे में बताएं और अफवाहों के बारे में बताएं जिनके बारे में आप नहीं चाहतीं कि वह उन पर यकीन करे. खुलकर और बेबाकी से अपनी बात रखें.

उसे अपनी भावनाओं, अपनी अपेक्षाओं, अपनी सच्ची हकीकत से रूबरू कराएं. मन में यह डर न रखें कि आप उसे खो देंगी क्योंकि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आपको और ज्यादा खराब लगेगा.

इसके अलावा किसी काउंसलर से मिलने में भी संकोच न करें.

आपको कामयाबी मिले

रेनबोमैन

शुभकामनाएं

अंतिम बात: प्यार से ज्यादा सम्मान जरूरी है या सिर्फ प्यार हो और कोई सम्मान न हो या प्यार के साथ सम्मान भी हो– तय आपको करना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘मेरा बॉयफ्रेंड नहीं चाहता कि मैं दूसरे पुरुषों से मेल-जोल रखूं’

‘मैं दूसरे पुरुषों से क्यों मेल-जोल न रखूं?’

(फोटो: iStock)

डियर रेनबोमैन,

मैं 28 वर्षीय युवक हूं जो 43 वर्षीय शख्स से प्यार करता है. वह नहीं चाहता कि मैं दूसरे पुरुषों से मेल-जोल रखूं. मुझे दूसरे पुरुषों से मेल-जोल अच्छा लगता है. अगर वह मुझसे कहे कि मैं दूसरे पुरुषों को डेट न करूं, तो मुझे इस पर एतराज नहीं है. मुझे अच्छा लगता है कि वह मुझ पर अपना हक समझता है. लेकिन मैं दूसरे पुरुषों से मेल-जोल क्यों नहीं रख सकता. प्लीज मेरी मदद करें. मैं नहीं चाहता कि मेरी रिलेशनशिप खत्म हो जाए. लेकिन मैं दूसरे पुरुषों को भी पसंद करता हूं.

बॉयफ्रेंड की समस्या

अज़ीज़ दोस्त,

मुझे लिखने के लिए शुक्रिया.

सीमाएं तय करना और सीमा-रेखा खींच कर रोक लगाने में फर्क है. इसमें कोई दिक्कत नहीं अगर आप दोनों तय करते हैं कि आप दोनों सिर्फ एक-दूसरे के होकर रहेंगे. लेकिन किसी से मेल-जोल नहीं करना या किसी के लिए आकर्षण न होना, ऐसी उम्मीद करने जैसा है कि आप किसी दूसरे खूबसूरत शख्स की खुशबू को नहीं सूंघेंगे.

आकर्षण एक सांसारिक चीज है. आप इस एहसास पर बंधन नहीं लगा सकते. हालांकि एक कपल के रूप में आप तय कर सकते हैं कि आप आकर्षित होने के बाद कहां तक आगे जाएंगे.

आपको अपने बॉयफ्रेंड के साथ जैसा महसूस होता है, उसके बारे में आपको ईमानदार होना चाहिए. उसे ठीक-ठीक बताएं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं. तय करें कि आप और वह किन सीमाओं पर एक राय हैं.

अगर हालात बेहतर नहीं होते हैं, तो आपका अपने बॉयफ्रेंड को काउंसलर से मिलने का सुझाव देना अच्छा विचार हो सकता है.

सादर

रेनबोमैन

अंतिम बातः उससे बात करें

‘मैं अपनी स्टेमिना बढ़ाना चाहता हूं’

डियर रेनबोमैन,

मैं सेक्स में स्टेमिना कैसे बढ़ाऊं? क्या मैं केमिस्ट की दुकान पर मिलने वाली मेडिसिन खा सकता हूं?

सादर,

बेताब शख्स

डियर बेताब शख्स,

मुझे मेल लिखने के लिए शुक्रिया. मुझे नहीं पता कि “मेडिसिन” से आपका क्या मतलब है, लेकिन हां मैंने देखा है कि केमिस्ट शॉप पर मिलने वाली मेडिसिन के बारे में ढेरों विज्ञापन लगे होते हैं. चूंकि लोग इसे मांगने में शर्म महसूस करते हैं, इसलिए कंपनियां विज्ञापन वहीं लगा देती हैं, ताकि लोग उनकी तरफ इशारा कर मांग सकें.

मेरा मजबूती से सुझाव है कि आप कुछ भी खाने से पहले डॉक्टर से बात करें.

सप्रेम

रेनबोमैन

अंतिम बातः किसी सेक्सोलॉजिस्ट से मिलें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 30 Oct 2021,05:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT