(चेतावनी: कुछ सवाल आपको विचलित कर सकते हैं. पाठक को पढ़ने से पहले विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)
सेक्सॉल्व समता के अधिकार के पैरोकार हरीश अय्यर का फिट पर सवाल-जवाब आधारित कॉलम है.
अगर आपको सेक्स, सेक्स के तौर-तरीकों या रिलेशनशिप से जुड़ी कोई परेशानी है, कोई उलझन है, जिसे आप हल नहीं कर पा रहे हैं, या आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर यूं ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखें, और वो आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.
पेश हैं इस हफ्ते के सवाल-जवाबः
डियर रेनबोमैन
मैं पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त सदमा झेल रही हूं. लोग कहते हैं कि मैं पागल हो गई हूं. नहीं ऐसा नहीं है. मैं बहुत गुस्से में हूं. मुझे गुस्सा है कि मैं अपने बेटे को उसकी हरकत करने से रोक नहीं सकी. मुझे गलत मत समझिये. मैं साइंस में पीएचडी के साथ काफी प्रगतिशील पढ़ी-लिखी व्यवसायी हूं. लेकिन कल्पना कीजिए कि जब आपका सबसे बुरा सोच पाना भी सच हो जाता है तो क्या होता है- मैंने अपने बेटे को हमारी नौकरानी के साथ सेक्स करते देखा. ऐसा लगता है वो उससे प्यार करता है.
एक दिन मैं अचानक उसके कमरे पहुंच गई तो देखा कि दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि वे काफी समय से ऐसा कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि ये कब और कैसे शुरू हुआ और मुझे नहीं पता कि उसे कैसे नैतिक मूल्य मिले कि वो मेरे साथ ऐसा बर्ताव कर रहा है.
वो जब 27 साल का हुआ तभी से इसे शादी कर लेने को कह रही हूं. वो 2 साल तक टालता रहा और अब मुझे इसने बहुत जबरदस्त झटका दिया है. वो किसी भी अच्छी लड़की से शादी कर सकता था, ऐसी बहुत सी लड़कियां थीं. वो हमारे स्टैंडर्ड की लड़कियों के साथ प्यार में भी रहा. लेकिन, अंत में देखिए उसने ये किया. इससे मेरा पूरा परिवार शर्मसार है. मैं इससे कैसे निजात पाऊं?
वो कहता है कि वो उससे प्यार करता है और वो भी इससे प्यार करती है और वे शादी करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि उस औरत की नजर मेरे बेटे के पैसे पर है. दोनों एक ही जाति या धर्म के भी नहीं है. मैं नहीं चाहती कि मेरा पोता जेनेटिकली कमजोर हो. मुझे अपने गुस्से के उबाल के लिए अफसोस है. मुझे खेद है... लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए.
परेशान मां
डियर माता जी,
मुझे लिखने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. भाषा का मकसद बात समझाना होना चाहिए. आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द का जिक्र करते हुए कहना चाहूंगा कि, आपके ‘गुस्से में भरे शब्द’ ये बताते हैं कि आप कैसा महसूस कर रही हैं.
मुझे खुशी है कि आप जैसा महसूस करती हैं उसे शब्दों में बयान करने में सक्षम हैं. यहां कुछ निजी तजुर्बे भी हैं- मेरी जिंदगी में ऐसी घटना हुई थी, जहां मुझे धोखा दिया गया था और अपमानित किया गया था और जानता हूं कि इसने मेरे दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है. उस घटना ने इसके बाद मुझे लोगों के साथ अपने सभी तरह के रिश्तों के मामले में संवेदनहीन बना दिया. हालात ऐसे थे कि आखिरकार मुझे काउंसिलिंग थेरेपी लेनी पड़ी. मैंने थेरेपी ली और चीजों को नई रोशनी में देख सका.
ये समय आपके लिए थोड़ा खुद से प्यार करने का है. अपने लिए थेरेपी लेने का समय आ गया है.
अब आपके बेटे की बात करते हैं. मैं समझ सकता हूं कि आपको उसके प्यार के बारे में चिंता है. हालांकि एक बालिग के तौर पर वो अपनी जिंदगी के सभी फैसलों के लिए जिम्मेदार है. मुझे यकीन है कि आप इस बात पर गर्व करेंगी कि आपने उसे आजाद सोच और अपना दिमाग इस्तेमाल करने लायक बनाया है. अपनी कमिटमेंट के लिए वो खुद जिम्मेदार है.
निचले तबके से होना अपने आप में बुद्धिहीन होना नहीं है, ये तथ्य कि हम भेदभाव करें और ऐसा मान लें कि उनका अस्तित्व ऐसा ही होगा, बुद्धिहीनता है.
मुझे खुशी है कि आपका बेटा और आपकी घरेलू नौकरानी विशेषाधिकार की इन कल्पना वाली दीवारों से परे चले गए हैं और एक साथ एक सपना देखने का हौसला किया है.
इसलिए उनकी संतानों की चिंता मत करें. यहां थोड़ा सा विज्ञान भी है- किसी समान जीन वाले वर्ग के भीतर शादी करने से रिसेसिव (अप्रभावी) जीन के असरदार होने की संभावना है. दोनों विषमलैंगिक पार्टनर जितना ज्यादा विविध और जेनेटिक ट्री से अलग होंगे, उतनी ज्यादा सकारात्मक परंपराएं अगली पीढ़ी में जाने की संभावना है.
यही समय है, माता जी, कि आप अपने बच्चे पर अपनी ख्वाहिशों को थोपने के बजाय अपने लिए प्यार तलाशें. आपका बच्चा उस इंसान से प्यार नहीं कर सकता, जिसे आप उससे प्यार कराना चाहती हैं. आपका बच्चा सिर्फ उस इंसान से प्यार कर सकता है, जिसे वो प्यार करता है. वो आपकी सोच और आदर्शों का आइना नहीं हो सकता है, वो अपने मन और शरीर के साथ एक आजाद इंसान है.
आपके बस में सिर्फ इतना है कि अपने बेटे को बताएं कि वो और सिर्फ वही अपने फैसलों के लिए जिम्मेदार है. वैसे एक बालिग शख्स के तौर, कानूनी रूप से उसे किसी से भी शादी करने के लिए आपकी मंजूरी की जरूरत नहीं है. आप अपने बेटे को मंजूरी नहीं देने के लिए अपनी वजहों की गिनती गिना सकती हैं. लेकिन आपके लिए एक परिवार के तौर पर इस हकीकत को समझना और वजन देना अच्छा होगा कि बालिग अपने फैसले खुद ले सकते हैं.
मुस्कान के साथ
रेनबो मैन
अंतिम बातः कृपया थेरेपी लें. ये जादू की तरह काम करती है.
डियर रेनबो मैन,
मैं 32 साल का हूं और मेरी बीवी की उम्र 30 साल है. मेरी बीवी ने मुझे बताया कि वो शादी से पहले वर्जिन थी. वो चाहती है कि मैं बिस्तर में ज्यादा खुलेपन से पेश आऊं. वो इस बारे में बहुत बातें करती है. मुझे उस पर शक है. क्या वो ऐसा इसलिए कहती है क्योंकि उसने मेरे साथ सेक्स करने से पहले भी सेक्स किया है? मुझे कैसे पता चलेगा कि वो सच में वर्जिन थी? हमारी पहली रात को उसे ब्लीडिंग भी नहीं हुई थी.
शक्की मिजाज पति
मिस्टर शक्की मिजाज
मुझे लिखने के लिए शुक्रिया.
आप अपनी बीवी के अतीत के बारे में जानने को उत्सुक हैं और आप इसलिए पड़ताल करना चाहते हैं, क्योंकि वो अपनी ख्वाहिश जाहिर करती है? आप कौन हैं, शरलॉक होम्स? वैसे आपको बता दूं इंसान अपनी ख्वाहिशें जाहिर कर सकते हैं. मुझे अफसोस है, लेकिन क्या आप नहीं जानते कि आप एक इंसान से शादी कर रहे थे, न कि बेजान बार्बी डॉल से?
आप नहीं जान सकते हैं कि उन्होंने पहले भी सेक्स किया था. उनके लिए भी ये पता लगाने का कोई तरीका नहीं है कि क्या आपने पहले सेक्स किया था. आप लोग सिर्फ तभी जान पाएंगे जब आप लोग एक दूसरे को बताएंगे. और ये एक पसंद है- कि एक दूसरे को बताएं या न बताएं.
कृपया उनके अतीत को लेकर सिर न खपाएं, अगर आपकी सेक्स को लेकर समस्याएं हैं, तो उन्हें दुरुस्त कीजिए.
उनके अतीत की गहराई में झांकने की कोशिश करने से खुद को रोकें. अपने वर्तमान और भविष्य पर ध्यान दें.
मुस्कान के साथ
रेनबो मैन
अंतिम बातः जरा सोचिए, अगर पुरुषों का हाइमन होता, तो वर्जिनिटी कल्पनालोक की बात होती.
अगर मैं बहुत ज्यादा मास्टरबेशन करता हूं तो क्या मेरा पेनिस डेड हो जाएगा.
फिक्रमंद पुरुष
डियर फिक्रमंद पुरुष,
क्या आपका सवाल बहुत ज्यादा मास्टरबेशन करने से इरेक्शन खत्म होने को लेकर है?
मास्टरबेशन सिर्फ तभी हेल्दी होता है जब उत्तेजित होने पर खुद को रिलीव करने के लिए किया जाए. हालांकि, अति किसी भी चीज की अच्छी नहीं है. ये बात मास्टरबेशन के लिए भी सही है. इसे जुनून न बनाएं. मास्टरबेशन तभी करें जब आप सेक्सुअली उत्तेजित हों और सिर्फ इसलिए न करें कि ये एक आदत बन गया है.
अगर आप गंभीरता से मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या आपका पेनिस डेड हो जाएगा?
आपका पेनिस कोई अलग जीवित चीज नहीं है. इसका अपना कोई दिल या दिमाग नहीं होता है. इसलिए ये न तो मरेगा और न ही जिंदा रहेगा.
मुस्कान के साथ
रेनबोमैन
(हरीश अय्यर एलजीबीटी कम्युनिटी, महिलाओं, बच्चों और पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले समान अधिकार एक्टिविस्ट हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined