गर्मियों का 'सुपर फ्रूट' आम विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट से भरे होते हैं जो आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए खजाने जैसा है. लेकिन ये पौष्टिक फल आपकी स्किन और बालों की सेहत के लिए भी एक जबरदस्त 'इंग्रेडिएंट' साबित हो सकता है.
एक कप आम में आपके दैनिक विटामिन सी का 67% और आपके दैनिक कॉपर, फोलेट, विटामिन बी 6, विटामिन ए और विटामिन ई का 8% से ज्यादा होता है.
अपने आहार में आम को शामिल करना आपकी स्किन को स्वस्थ रखने का एक शानदार तरीका है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में आम का जम कर यूज करती हैं.
100 से ज्यादा देशों में उगाए जाने वाले और दुनिया में सबसे अधिक खपत वाले फलों में से एक इस फल को अपने स्किन और बालों के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, वरिष्ठ सौंदर्य चिकित्सक(Senior Aesthetic physician) डॉ नेहा सारस्वत कालरा से जानिए.
1) आम विटामिन, विशेष रूप से विटामिन ए, विटामिन सी और बीटाकैरोटीन से भरपूर होते हैं.
2) जब रोजाना स्नैक सप्लीमेंट के तौर पर लिया जाए तो ये स्किन में कोलेजन(Collagen) उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करता है, जो ढीली और लटकती स्किन की केयर में मदद कर सकता है.
3) बालों के लिए, ये सीबम रेगुलेशन को बढ़ाकर प्राकृतिक तेल बनाने में मदद करता है जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है.
4) इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी हमारी इम्युनिटी बढ़ाने और मुक्त कणों से लड़ने में मदद करता है. विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट भी है जो हमारे शरीर को संक्रमण से लड़ने के लिए बढ़ावा देता है साथ ही स्किन को सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान और समय से पहले उसकी एजिंग रोकने में मदद करता है.
हालांकि ये जानना अहम है कि अनकंट्रोल्ड डायबिटीज से मरीजों में आम के सेवन से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है, इसलिए डॉक्टर से उचित परामर्श लेकर ही इसे लेना चाहिए. अगर मुंहासे के लिए स्किन डॉक्टर की सलाह पर दवा ले रहें हैं, तो भी आम खाने से पहले सलाह की जरूरत होती है क्योंकि कुछ दवाएं आम में मौजूद विटामिन के साथ इंटरैक्ट करती हैं. आम अगर ज्यादा मात्रा में खाया जाए तो वजन बढ़ा सकता है.
लेकिन पके आम के गूदे का इस्तेमाल स्किन और हेयर केयर के लिए कर सकते हैं, इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Jun 2021,03:50 PM IST